निहारिका साहित्य मंच कंट्री ऑफ़ इंडिया फाउंडेशन ट्रस्ट का भव्य द्वितीय वार्षिकोत्सव व विश्वभूषण सम्मान का आयोजन*
*मुख्य अतिथि वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ हरि ओम एवं पद्मश्री डॉ विद्या बिंदु सिंह के द्वारा अतिथियों का हुआ सम्मान*
*निहारिका साहित्य मंच कंट्री ऑफ़ इंडिया फाउंडेशन ट्रस्ट का भव्य द्वितीय वार्षिकोत्सव व विश्वभूषण सम्मान का आयोजन*
*मुख्य अतिथि वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ हरि ओम एवं पद्मश्री डॉ विद्या बिंदु सिंह के द्वारा अतिथियों का हुआ सम्मान*
लखनऊ :निहारिका साहित्य मंच कंट्री ऑफ़ इंडिया फाउंडेशन ट्रस्ट का द्वितीय वार्षिकोत्सव भव्य तरीके से उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान के निराला सभागार में सम्पन्न हुआ। संस्थापिका डॉ रीमा सिन्हा एवं अध्यक्ष डॉ अब्दुल अज़ीज़ सिद्दीक़ी द्वारा आयोजित इस आयोजन में कई प्रांतों से आये करीब 70 साहित्यकार एवं समाजसेवियों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का आरम्भ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। तत्पश्चात श्रीमती गीता सक्सेना जी के द्वारा सुमधुर वाणी वंदना की प्रस्तुति दी गयी। मंच के द्वारा परम विश्व भूषण सम्मान पद्मश्री डॉ विद्या बिंदु सिंह एवं वरिष्ठ साहित्यकार डॉ सुल्तान शाकिर हाशमी को दिया गया।मंचासीन मुख्य अतिथि आईएएस अधिकारी श्री हरि ओम जो एक वरिष्ठ साहित्यकार भी हैं उन्होंने अज़ीज़ सिद्दीक़ी एवं डॉ रीमा सिन्हा को द्वितीय वार्षिकोत्सव की बधाई देते हुए अपने वक़्तव्य में साहित्यिक पक्ष को बखूबी दर्शाया।उन्होंने कहा कि साहित्य संवेदना से चलती है।लेखनी से हृदय तृप्त अवश्य होता है लेकिन भौतिक वाद युग में इस क्षेत्र में पैसे न के बराबर मिलने की वजह से लोग इसे कम आंकने लगे हैं। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार श्री मुकुल महान जी ने मंच को शुभकामना देते हुए अपने चिर परिचित अंदाज में एक हास्य कविता सुनाई।तत्पश्चात मान्यता पत्रकार एसोसिएशन के महामंत्री एवं विशिष्ट अतिथि जनाब अब्दुल वहीद ने शुभकामना देते हुए मंच के उत्तरोत्तर तरक्की की कामना की।विशिष्ट अतिथि,प्रसिद्ध ग़ज़लकार एवं साहित्यकार मोहम्मद अली साहिल जी की ग़ज़लों पर श्रोता झूम उठे तो वहीं सुप्रसिद्ध होम्योपैथिक डॉ उमंग खन्ना (विशिष्ट अतिथि )के स्नेहिल स्वभाव और उनके शुभकामना संदेश ने मन्त्रमुग्ध कर दिया।विशिष्ट अतिथि डॉ अमिता दुबे, वी बी पाण्डेय, डॉ सुल्तान शाकिर हाशमी जी, भाजपा नेत्री फरहा रिज़वी की उपस्थिति ने मंच की गरिमा को और भी बढ़ा दी।
सभी साहित्यकारों ने सुंदर शब्दों में गीत पिरोकर मंच को शुभकामना दी।सम्मानित होने वाले साहित्यकारों के नाम प्रतिभा सिंह(लखनऊ ),रुपेश कुमार (बिहार )रेखा बोरा (लखनऊ ),कुलदीप सिंह रुहेला(सहारनपुर ),शेषमणि शर्मा (प्रयागराज),कवि अशोक अलख(जबलपुर, मध्यप्रदेश ),डॉ. मीरा कनौजिया (कानपुर),किरण पाण्डेय(गोरखपुर), सरिता सिंह (गोरखपुर),सुमन झा 'माहे'(गोरखपुर),जमीला खातून(झाँसी),एस पी दीक्षित (उन्नाव),कर्मेश सिन्हा (दिल्ली ),सुधीर सिंह (दिल्ली )ममता गुप्ता(बाराबंकी ),मान सिंह सुथार (राजस्थान ),रामजी तिवारी(उन्नाव),प्रदक्षिणा मिश्रा (लखनऊ),डॉ चंद्रावती (लखनऊ), डॉ विभा प्रकाश (लखनऊ ),शीला वर्मा मीरा(लखनऊ )। सम्मानित होने वाले समाजसेवी एवं पत्रकार-गीता सक्सेना,संध्या श्रीवास्तव,मानसी बाजपेई,नितिन नारायण तिवारी,पलक जायसवाल,अदीबा ख़ान,मिठु रॉय,पूजा श्रीवास्तव,अनवर आलम,शौर्य पंडित,मोईद सिद्दीक़ी,श्रीश सिंह,निदा फातिमा,नवाज़ ख़ान,मिथलेश लखनवी,शबाब नूर,जमील मलिक,परवेज़ अख्तर,मुजीब बेग,जावेद बेग,मुश्ताक बेग,रश्मि गुप्ता,राकेश सिंह चौहान रहे।
इनके अतिरिक्त सभी विशिष्ट अतिथियों एवं मुख्य अतिथि को भी अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में निहारिका साहित्य मंच कंट्री ऑफ़ इंडिया का स्पेशल सम्मान 'बेस्ट राइटर ऑफ़ द मंथ' कंट्री ऑफ़ इंडिया से मान्यता प्राप्त पत्रकार एवं लेखक जनाब परवेज़ अख्तर को दिया गया और निहारिका की ओर से एक उपहार बेहतरीन कवरेज के लिए यू पी हेड जमील मलिक को दिया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने राष्ट्रगान गया।
शाम 4 बजे से आरम्भ हुआ यह आयोजन रात्रि भोज के साथ समाप्त हुआ।मंच अध्यक्ष डॉ अज़ीज़ सिद्दीक़ी एवं संस्थापिका डॉ रीमा सिन्हा ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।