logo

जमीनी_विवाद_को_लेकर_एक_पीड़ित_परिवार ने जिला मुख्यालय स्थित जिलाधिकारी कार्यालय के सामने अंबेडकर पार्क में दो दिन तक धरना दिया।

#आजमगढ़_जमीनी_विवाद_को_लेकर_एक_पीड़ित_परिवार ने जिला मुख्यालय स्थित जिलाधिकारी कार्यालय के सामने अंबेडकर पार्क में दो दिन तक धरना दिया पीड़िता निर्मला देवी ने आरोप लगाया कि उसके गांव के दबंग ने स्थानीय तहसील के अधिकारियों और पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर उसकी बेशकीमती भूमि पर अवैध निर्माण कर लिया, जबकि इस पर न्यायालय से स्थगन आदेश भी था निर्मला देवी अपने परिवार के साथ न्याय की उम्मीद में धरने पर बैठी थीं, लेकिन पहले दिन अधिकारियों ने उनकी कोई सुध नहीं ली दूसरे दिन मंगलवार को जब आलाधिकारी धरनास्थल पहुंचे, तो उन्होंने पीड़ितों के साथ सख्ती से पेश आते हुए उन्हें धरना स्थल से जबरन हटा दिया एसडीएम की मौजूदगी में सीओ सिटी गौरव शर्मा और शहर कोतवाल शशि मौली पांडे के नेतृत्व में पुलिस ने पीड़ितों को धरने से जबरदस्ती हटाया बाद में अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया और घर भेज दिया, लेकिन फिलहाल पीड़ित परिवार को अभी तक न्याय नहीं मिल पाया है

#fallowers

7
1101 views