logo

माता तुलसी शालिग्राम भगवान की विवाह, देव उठानी एकादशी, खांटो श्याम देवता की जन्मोत्सव सामुहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।

सीवान (महराजगंज ) श्री बाला बाबा पुरानी मठ, नया बाजार, सावन रोड,महराजगंज मे, श्री श्री 1008 श्री बद्रीनारायण दास जी महाराज संग संत महाराज द्वारा आज माता तुलसी जी के संग शालिग्राम देवता की विवाह विधि विधान से किया गया जिसमें करीब 200 भक्त जनों ने शामिल होकर पुण्य प्राप्त किया।पूजन 11 बजे सुबह से 3 बजे तक चला इसमे दूर दराज से माताएँ बहने भाई बंधु शामिल हुए।
साथ सभी आज देव उठानी एकादशी का व्रत भी रखे।
वही दूसरे तरफ माता दुर्गा मंदिर, हल्दी हट्टा गली, बाटा मोड, महराजगंज मे वीर बजरंग बली के समक्ष जय श्री राम सेवा समिति सीवान महराजगंज द्वारा मंगलवार को संध्या 7:30 से सामुहिक हनुमान चालीसा का पाठ, आरती, आयोजन किया गया।
साथ में बाबा खांटू श्याम देवता की जन्मोत्सव केक काटकर पूजन प्रसाद वितरण कर मनाया गया।
जिसमें उपस्थित वीरेश् पाठक, कौशल कुमार, रवि कुमार, उज्जवल कुमार, बलिराम कुमार, सूरज कुमार, पुष्कर कुमार, दीनदयाल कुमार नायक संग सैकड़ों भक्त शामिल हुए सभी ने जयकारा लगाया प्रसाद ग्रहण किए।

73
1906 views
1 comment