logo

नक्सल विरोधी अभियान में कोबरा बटालियन को मिली बड़ी सफलता,दो प्रेसर आईडी किये गए बरामद

नक्सल विरोधी अभियान में कोबरा बटालियन को मिली बड़ी सफलता,दो प्रेसर आईडी किये गए बरामद
नन्द कुमार सिंह /ब्यूरो राष्ट्रीय प्रसार
औरंगाबाद /बिहार --: झारखण्ड विधान सभा/बिहार विधान सभा उप-चुनाव के अवसर पर केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल की कोबरा-205, बटालियन एवं मदनपुर थाना की पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रुप से चलाये जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली । संयुक्त रूप से चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत मदनपुर थानान्तर्गत पचरूखिया पहाड़ एवं ग्राम गोबरदह के पास कुल 02 प्रेशर IED करीब 05-05 कि०ग्रा० का एवं अन्य सामग्री जप्त किया गया ।
झारखण्ड विधान सभा/बिहार विधान सभा उप-चुनाव के अवसर पर नक्सलियों के गतिविधि पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद के निर्देशन में सी.आर.पी.एफ की कोबरा बटालियन के सहायक समादेष्टा, अजीथ बी. नायर के नेतृत्व में मदनपुर थाना के पु०स०अ०नि० रामचन्द्र पासवान के साथ चलाये जा रहे संयुक्त रूप से अभियान के तहत दिनांक-11.11.24 को पंचरुखिया जंगल क्षेत्र के दो विभिन्न स्थानों से 02 प्रेसर आईडी, (करीब 05-05 कि०ग्रा०) का बरामद किया गया ।
बरामद दोनों आईडी को यथावत स्थान पर हीं सुरक्षात्मक तरीके से विनष्ट कर दिया गया। पुलिस बल द्वारा किये गये संयुक्त कारवाई से नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा हुआ है एवं नक्सली गतिविधि पर अंकुश लगाये जाने हेतु लगातार छापामारी अभियान जारी है।

बरामद समान का ब्योरा-1) cordtex – 20 mtr 2) black dangri – 01no.3) marker pen – 10 no.4) red cloth-8 m.5) belt – 01nosसी.आर.पी.एफ6) fevicol – 01 bottle7) grease box – 01.8) soap-02nos.9) diclofenac injections – 05 nos.10) dexona injections – 05nos.11) tarpaulin – 02 nos.9o12) bag-01.13) ladies cloth and chunni -‘ 02.14) oil can – 01.15) rentadin injections- 02.16) note book – 01 सहित अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है ।

71
6519 views