logo

SI भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर पानी की टंकी पर दो युवक, राजस्थान सरकार की बेबसी,

जयपुर, विरेंद्र राठौड़,
राजधानी जयपुर में SI भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर पिछले 48 घंटे से दो युवक पानी की टंकी पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, राजस्थान में इस समय सात विधानसभा चुनाव में प्रचार प्रसार चल रहा है कल वोटिंग होनी है, सरकार कीबेबसी इतनी रही की प्रशासनिक स्तर पर कई बार टंकी पर चढ़े, युवकों से समझाइश वार्ता की गई लेकिन बात नहीं बनी, आखिरकार भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉक्टर किरोडी लाल मीणा युवकों से पानी की टंकी पर चढ़कर वार्ता की तब जाकर युवक पानी की टंकी से नीचे उतरे,

4
914 views