logo

अपनी मनमानी ढंग से कार्य करता हुआ दिखाई दे रहा ग्राम पंचायत सोनहत ।।...

ग्राम पंचायत सोनहत में सरपंच सचिव के द्वारा 15वाँ वित्त से बिना कार्य योजना के कार्य धूम्माडांड (सोनहत) में नाली निर्माण कार्य कराया जा रहा है जहां पर पानी बरसात के दौरान आराम से बह जाती है गलत जगह पर गलत तरीके से कार्य हो रहा है और जिस वार्ड में कार्य हो रही है उस वार्ड के न तो पंच को जानकारी है नहीं वार्डवासियों को और अगर नाली निर्माण करना ही है तो सही जगह पर करे जहां नाली की जरूरत है अपनी मनमानी ढंग से कार्य करता हुआ दिखाई दे रहा ग्राम पंचायत सोनहत ।।

190
8118 views