logo

चंदननगर में धूम धाम से मनी मां जगतधात्री की विसर्जन झांकी

चंदननगर (पश्चिम बंगाल ), ११/११/२४ : चंदननगर अपने लाइट के सजावट के लिए मशहूर है और यहां पर जगतधात्री पूजा भी बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है, जो की कल यानी 11 नवंबर को हर वर्ष की तरह दशमी के दिन मां जगतधात्री की शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें मां जगतधात्री की प्रतिमा के साथ लाइट की सजावट रहती है, यहां की मां जगतधात्री की प्रतिमा विश्व विख्यात है एवं यहां का लाइट का सजा श्रृंगार मुख्य व्यवसाय भी होने के कारण वह भी विश्व विख्यात है, और साथ ही साथ जब विसर्जन यात्रा के झांकी निकाली जाती है वह अपने आप में अद्भुत होती है, जिसे देखने पूरे राज्य एवं आस पास के अन्य राज्यों से भी लोग आते है, कल इसकी झांकी निकाली गई थी जो सारी रात यहां परिक्रमा करता है तत् पश्चात सुबह अपने अपने पंडालों के नजदीकी घाटों पे मां की प्रतिमा का विसर्जन परिवार एवं संसार के सभी की शुभकामना के साथ नम आंखों से दी जाती है, विसर्जन के पहले सुहागन स्त्रियां मां श्रृंगार करती है एवं आपस में सिंदूर लगाकर ( सिंदूर खेला) अगले वर्ष जल्द आने की विनती करती है।

0
99 views