logo

ग्राम नांगल सालिया में जानलेवा हमले की घटना के 04आरोपी गिरफ्तार राहुल चौहान व उसके साथियों ने अवैध शराब बेचने के शक के चलते श्याम सिंह निवासी नांगल सालिया पर किया था जानलेवा हमला जानलेवा हमले की घटना के बाद फरार हो गए थे बदमाश थाना कोटकासिम की गठित टीम ने गोपनीय सूचना के आधार पर राहुल चौहान व उसके साथी मोहित सिंह, आतीश व राजकुमार को किया गिरफ्तार

ग्राम नांगल सालिया में जानलेवा हमले की घटना के 04आरोपी गिरफ्तार

राहुल चौहान व उसके साथियों ने अवैध शराब बेचने के शक के चलते श्याम सिंह निवासी नांगल सालिया पर किया था जानलेवा हमला

जानलेवा हमले की घटना के बाद फरार हो गए थे बदमाश

थाना कोटकासिम की गठित टीम ने गोपनीय सूचना के आधार पर राहुल चौहान व उसके साथी मोहित सिंह, आतीश व राजकुमार को किया गिरफ्तार।

जयबीर सिंह @जयपुर भूमि (खैरथल -तिजारा)

पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार आईपीएस (IPS) के आदेशानुसार तथा रतन लाल भार्गव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.पी.एस (RPS) एवं राजेंद्र सिंह आर.पी.एस (RPS) वृताधिकारी वृत किशनगढ़ बास के सुपरविजन में अपराधों पर नियंत्रण था आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त बदमाशन के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करते हुए नंदलाल उoनिo थाना अधिकारी थाना कोटकासिम व टीम जाप्ता द्वारा गोपनीय सूचना के आधार पर दिनांक 09.11.2024 को राहुल चौहान पुत्र धर्मपाल सिंह, अतीश चौहान पुत्र धर्मपाल सिंह, मोहित सिंह उर्फ मोहित पुत्र राजवीर उर्फ राजिया व राजकुमार पुत्र रामसिंह निवासी नांगल सालिया थाना कोटकासिम जिला खैरथल -तिजारा (राजo) को गिरफ्तार करने सफलता प्राप्त की गई हैं।

*:-गिरफ्तारशुदा मुल्ज़िमान-:*

1. राहुल चौहान पुत्र धर्मपाल सिंह उम्र 29 साल निवासी नांगल सालिया थाना कोटकासिम जिला खैरथल तिजारा (राजस्थान)
2. अतीश चौहान पुत्र धर्मपाल सिंह उम्र 23 साल नांगल सालिया थाना कोटकासिम जिला खैरथल तिजारा (राजस्थान)

3.मोहित सिंह उर्फ मोहित पुत्र राजवीर उर्फ राजिया उम्र 22 साल नांगल सालिया थाना कोटकासिम जिला खैरथल -तिजारा (राजस्थान)

4. राजकुमार पुत्र रामसिंह उम्र 29 साल निवासी नांगल सालिया थाना कोटकासिम जिला खैरथल -तिजारा राजस्थान को थाना कोटकासिम थाना अधिकारी नंदलाल जांगिड़ व उनकी गठित टीम के शहाबुद्दीन एएसआई पुलिस थाना कोटकासिम, नरेश कुमार कानिo 1153 पुलिस थाना कोटकासिम, मुकेश कानिo 737 पुलिस थाना कोटकासिम, विनय कानिo 725 पुलिस थाना कोटकासिम जिला खैरथल -तिजारा द्वारा सहरानीय कार्य किया गया।

177
7552 views