logo

नील गाय ने मोटर साइकिल सवार किये ढेर

घटना किशई जगदीशपुर कन्नौज की है।आज दिनाँक 12/11/2024 को मोटर साइकिल से आ रहे व्यक्ति को अचानक रोड क्रास कर रही नीलगाय ने टक्कर मे दी। मोटर साइकिल पर बैठे पति पत्नी और बच्चा घायल हो गये तथा गाड़ी भी क्षति ग्रस्त होगयी। मौके पर राहगीरों ने घायल लोगों की मदद की । घायलों को प्राथमिक चिकित्सा के लिए भेज दिया गया है।

105
38687 views