कोल्ड स्टोरेज मे हुई लाखों की चोरी
सरोजनी कोल्ड स्टोरेज के दुकान के लॉकर को तोड़कर चोर चार लाख की नकदी लेकर फरार हो गए। पुलिस ने जांच कर कोल्ड के टेक्नीशियन व दो चौकीदारों को हिरासत में लिया है। पुलिस प्रथम दृष्टया घटना को संदिग्ध बता रही है।शहर के चौकी मानीमऊ गांव मुसाफिरपुर निवासी ज्ञानेंद्र कुमार दुबे उर्फ पंचू आलू व्यापारी हैं। उन्होंने बताया कि सरोजनी कोल्ड स्टोरेज में दुकान में बैठकर आलू का व्यापार करते हैं। शनिवार को आलू ब्रिकी के चार लाख रुपये दुकान में रखी अलमारी में बैग में रखकर घर चले गए। दुकान में ताला पड़ा था।कोल्ड स्टोरेज चौकीदार रघुवीर पाल व अशोक कुमार ड्यूटी पर तैनात थे। रात में किसी समय चोरों ने दुकान का ताला तोड़ दिया। चोरों ने अलमारी के लॉकर को तोड़कर बैग व अंदर रखे चार लाख रुपये पार कर दिए।सोमवार सुबह चौकीदार ने ताला टूटा देखा तो व्यापारी ज्ञानेंद्र कुमार दुबे को सूचना दी। ज्ञानेंद्र मौके पर पहुंचे। चोरी होने की जानकारी पर कोल्ड स्टोरेज के मालिक आशू दुबे भी आ गए। सूचना पर पहुंचे सीओ सिटी कमलेश कुमार व चौकी इंचार्ज शेखर सैनी ने जांचकर कोल्ड स्टोरेज के टेक्नीशियन व दोनों चौकीदारों को हिरासत में लिया। व्यापारी ज्ञानेंद्र कुमार दुबे ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है। कोतवाल कपिल दुबे ने बताया कि चार लाख रुपये चोरी होने की बात सामने आई है। प्रथम दृष्टया घटना संदिग्ध लग रही है। पूरे मामले में गहनता से छानबीन की जा रही हैव्यापारी ने रुपये आमद व निकासी का पेश किया ब्योराव्यापारी ज्ञानेंद्र कुमार दुबे ने पुलिस को रविवार को किसानों को दिए व मिले रुपये का ब्योरा पेश कर रजिस्टर दिखाया। उसमें किसानों के नाम भी लिखे हुए थे। ज्ञानेंद्र ने बताया कि रुपये चोरी हो गए, लेकिन उनको किसानों को भुगतान करना पड़ेगा।कोल्ड स्टोरेज में नहीं लगे सीसीटीवी कैमरेहाईवे निर्माण के दौरान कोल्ड स्टोरेज की दीवार जद में आ गई थी। दीवार टूटने के कारण सीसीटीवी कैमरे निकाल कर रखवा दिए गए थे। उसके बाद से कोल्ड में सीसीटीवी कैमरे नहीं लग पाए। इसके चलते ही पुलिस को खुलासे के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है।अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त