पूर्व प्रधान स्व. मानिकलाल सिंह जी की मनाई गई चौथी पुण्यतिथि
(भारी संख्या में स्थानीय लोग, सामान्य व्यक्ति, प्रधान रहे उपस्थित)
खीरी प्रयागराज
कोरांव तहसील अंतर्गत लेडियारी बाजार में बीते सोमवार को स्व. बाबू मानिक लाल सिंह पूर्व प्रधान लेडियारी की चौथी स्मृति समारोह मनाई गई। जिसके मुख्य अतिथि मा. विधायक कोरांव राजमणि कोल रहे।विधायक जी ने पूर्व प्रधान को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके सम्मान में एक पुस्तक में उनके जीवन की विवेचना करते हुए पुस्तक प्रकाशित की जाएगी साथ ही लेडियारी गांव के मुख्य मार्ग में चौराहे पर मूर्ति स्थापित की जाएगी।कार्यक्रम के मुख्य संयोजक ग्राम प्रधान रवि सिंह जी रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता रामेश्वर प्रसाद द्विवेदी,मुख्य संचालक डॉ. वीरेंद्र सिंह ने किया। उपस्थित लोगों को रामेश्वर प्रसाद द्विवेदी द्वारा बतलाया गया कि मानिक लाल सिंह जी सदैव गरीबों, कमजोरो,किसानों की बात किया करते थे उनका मानना था कि कोई भी गांव,प्रदेश,देश तभी विकास कर सकता है जब उस गांव,प्रदेश,देश के अंतिम पंक्ति में खड़ा व्यक्ति खुशहाल एवं सुखी हो। कार्यक्रम में उपस्थित यह भारी भीड़ उनके प्रति लोगों की सम्मान को दर्शाती है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शंकर दयाल,अखिलेश प्रसाद सिंह, नीरज भूर्तीया ,रामाश्रय शुक्ल विधायक प्रतिनिधि,ओमकार केशरवानी जिलापंचायत प्रतिनिधि,श्रीराम प्रजापति,डीएन गुप्तां, विभव मिश्रा,दुर्गा सिंह,रत्नाकर सिंह,बबुवान द्विवेदी,रामअभिलाष कानूनगो,रब्बू सिंह,इंद्रदमन भुरतिया, भोला सिंह पटेल, एस. एन.शुक्ला,रत्नाकर सिंह,रामबली मिश्र,राजेश सिंह पटेल,विजय केसरी,सिब्बू सिंह,विष्णु प्रताप सिंह,रामबली,मनीष पंडा सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।