logo

*पतलोट महाविधालय में एम० ए० की स्वीकृति के संबंध में सांसद को ज्ञापन सौंपा*


नैनीताल जिले के दूरस्थ ब्लॉक ओखलकांडा के राजकीय महाविद्यालय पतलोट में एम० ए० की कक्षायें संचालित करने की स्वीकृति दिलवाए जाने हेतु छात्र नेता कमल मेवाड़ी के नेतृत्व में लोकसभा सांसद अजय भट्ट को ज्ञापन सौंपा, जिसमें छात्रों ने बताया कि 2016 से संचालित महाविधालय में छात्र छात्राओं को बी० ए० पूर्ण करने के बाद एम० ए० की शिक्षा के लिए क्षेत्र से दूर हल्द्वानी शहर में जाना पड़ता है या कई छात्र छात्राएं आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से एम० ए० की शिक्षा से वंचित रह जाते हैं, इसके अलावा छात्र छात्राओं ने बताया कि महाविधालय में संस्कृत,भूगोल और शिक्षा शास्त्र विषय नहीं है, इन विषयों की स्वीकृति प्रदान करने हेतु सांसद अजय भट्ट को ज्ञापन दिया।
इस मौके पर छात्र संघ अध्यक्ष ललित सिंह,सचिव पूजा पनेरू, उपसचिव महिपाल विश्व विधालय प्रतिनिधि इंदू मटियाली और तनुजा ऐड़ी आदि छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

90
3800 views