मेरठ कैंट विधायक ने किया छावनी क्षेत्र की मलिन बस्तियों में हुए विकास कार्यों का लोकार्पण
मेरठ - कैंट क्षेत्र के नगर निगम में जाने की अटकलों के चलते विकास कार्यों से वंचित कैंट की जनता को कैंट विधायक अमित अग्रवाल विधायक निधि से विकास कार्य करवा कर राहत देने में लगे हैं । कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने आज छावनी क्षेत्र की मलिन बस्तियों में विधायक निधि के द्वारा इंटरलॉकिंग टाइल्स से निर्मित गलियों का लोकार्पण नारियल फोड़कर किया। दिवान पब्लिक स्कूल के बराबर वाली गली बंगला न० 217 में लंबाई 60 मीटर लागत रु० 5.00 लाख
गुरु तेग बहादुर स्कूल के बराबर बंगला न० 235 में लंबाई 250 वर्ग मीटर लागत रु० 5.57 लाख
मूक बधीर विद्यालय वेस्ट एंड रोड बंगला न०225 में लंबाई 240 वर्ग मीटर लागत रु० 4.00 लाख रुपए के विकास कार्यों का आज लोकार्पण किया गया । इस अवसर पर साथ में मंडल अध्यक्ष विशाल कनौजिया, महामंत्री नितिन बालाजी, आलोक रस्तोगी, अमित गुप्ता, अन्य भाजपा कार्यकर्ताओ सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।