logo

लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन के 12 प्रशिक्षु सेवापुरी के बनकट में आर.ए.एस. तकनीक से मत्स्य पालन का किया अवलोकन जिनको जिला कृषि अधिकारी श्री संगम सिंह मौर्य ने मार्गदर्शन किया।

प्रशिक्षु आइ.ए.एस. सेवापुरी में मत्स्य पालन हेतु चल रहे आर.ए.एस. व एफ.पी.ओ. का किया निरीक्षण


वाराणसी जिले के आदर्श विकास खण्ड सेवापुरी में सोमवार को दोपहर बाद तीन दिवसीय दौरे पर पहुँचे प्रशिक्षु आइ.ए.एस,जहां सेवापुरी विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत लोहरडीह में नमामि गंगे किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड के अंतर्गत बनाए गए आर.ए.एस. सेंटर का निरीक्षण किया गया,जहाँ मछली उत्पादक किसान कैलास नारायण सिंह ने मछली उत्पादन के विभिन्न आयामों को विस्तार से जानकारी दिया।

आप को बता दे की आइ.ए.एस. प्रशिक्षण अकादमी उत्तराखंड से 12 सदस्यीय प्रशिक्षु आइ.ए.एस. टीम आज सोमवार को वाराणसी जिले के सेवापुरी में तीन दिवसीय दौरे पर पहुँचे है।जहां कई गांवों में किसानों के बीच पहुँच उनकी समस्याओं और कैसे किसानों की आय दोगुनी हो उसके विषय में विस्तृत रूप से चर्चा की।
वही दौरे पर पहुँचे सेवापुरी विकास खंड के लोहराडीह, बनकट गांवों में भ्रमण करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी संसदीय क्षेत्र के गोद लिए गांव पूरे बरियार गांव में पहुँच गांव में हुए विकास कार्यो को जाना और जानकारी ली।और सोमवार की रात पूरे बरियार प्रवास करेंगे।

110
25983 views