logo

विश्व उर्दू दिवस पर गवर्नमेंट पी.जी. कॉलेज झालावाड़ में उर्दू सेमिनार का हुआ सफल आयोजन..

झालावाड़, राजकीय पी.जी. कॉलेज झालावाड़ के उर्दू विभाग के तत्वावधान में एक दिवसीय उर्दू सेमिनार का आयोजन किया 9 नवंबर को किया गया। इस सेमिनार का विषय "रिॆयासत झालावाड़ में उर्दू शायरी और साहित्य" रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर गजेंद्र सिंह मालवीय ने की, जबकि मुख्य अतिथि प्रोफेसर नुसरत फातिमा (विभागाध्यक्ष, उर्दू विभाग, राजकीय कॉलेज कोटा) रही।
विशिष्ट अतिथियों में असिस्टेंट प्रोफेसर अली रजा, ज़ाकिर खान ज़ाकिर, सूफी इफ्तेखारुद्दीन शाह टोंकी, सुरेश निगम, राकेश नायर, और रईस कादरी कृष्ण सिह हाडा,धनीराम जख्मी, जगदीश साेनी शामिल रहे।

सूफी इफ्तेखारुद्दीन शाह टोंकी साहब की पुस्तक "तारीख मशायख टोंक" का विमोचन प्रोफेसर नुसरत फातिमा, अध्यक्ष और विशिष्ट अतिथियों के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का संचालन राजकीय कॉलेज झालावाड़ के उर्दू विभागाध्यक्ष फहीमुद्दीन ने किया।

शोध पत्र प्रस्तुति:
इस सेमिनार में राज्य झालावाड़ के प्रमुख उर्दू कवियों और लेखकों पर विभिन्न शोध पत्र प्रस्तुत किए गए। शोध पत्र प्रस्तुत करने वालों में फिरोजा, सादिया, सकीना, अर्शी, सुहाना, तबस्सुम, खुशबू, दानिश, वाजिद, और ग़ज़ल चौधरी शामिल थे।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि,प्रोफेसर नुसरत फातिमा ने उर्दू भाषा और साहित्य के महत्व पर प्रकाश डाला, साथ ही राज्य झालावाड़ में इसकी उन्नति और इस दिवस की महत्ता को रेखांकित किया एवं सेमिनार का मुख्य उद्देश्य उत्साह एवं जोश के साथ उर्दू भाषा एवं साहित्य का प्रचार प्रसार रहा। सेमिनार में प्रोफेसर हामिद अहमद के द्वारा सभी का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया किया।

30
537 views