logo

"प्रेम खुदा का रूप है कह गए संत रसूल" मुशायरे और कवि सम्मेलन के साथ हुआ दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन.....

झालावाड़ 10 नवम्बर, सेंट टेरेसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल झालावाड़ में मुशायरे और कवि सम्मेलन के जरिये दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया l
समारोह के मुख्य अतिथि टोंक से आए हुए पीरे तरीकत सूफी इफ्तिखार उद्दीन रहे l
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ शायर सईद शफीकी ने की, वही कार्यक्रम का संचालन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उर्दू विभागाध्याक्ष प्रोफेसर फहीम खान ने किया।
विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय साहित्य परिषद के अध्यक्ष सुरेश चंद्र निगम रहें। कवियित्री जिया नामा के अश्आर से प्रोग्राम का आगाज हुआ।
‘‘हम जहाँ आंख उठाते है वहाँ होता है हर तरफ आपके होने का गुमां होता है...’’
शायर रईस कादरी ने जिंदगी के पेचों खम पर शायरी पेश करते हुए कहा-
‘घर हमारा है मगर घर में है वेटर की तरह,
अब गुटरगूँ कर रहें है हम कबूतर की तरह...’’,
झालरापाटन मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र सोनी "यौवन" ने अपनी कविताएं पेश की जिसमें ‘‘किसी एक को कैसे पूंजूँ - देवों की भरमार बहुत है.....’’
मुराद खान मुराद अपनी रचना में कहा कि - ‘‘आपका दिया हौसला मेरी कलम की जान है....’’
शायर और कवि कृष्ण सिंह हाड़ा की बयानगी इस प्रकार रही-‘‘समय कर देता है धुंधला निशानी किसकी रहती है...’’
सुरेश चन्द्र निगम ने अपनी रचना
‘‘दुराचारियों को पालते है लोग,
अपराध पर पर्दा डालते है लोग...’’
जाकिर खान जाकिर ने कौमी एकता का पैगाम देते हुए दोहे पढ़े-
‘‘जाकिर मजहब प्रेम का सब धर्माे का मूल-प्रेम खुदा का रूप है कह गए संत रसूल......’’

वरिष्ठ शायर धनीराम जख्मी ने अपने खूबसूरत अश्आर से महफिल को गरमा दिया जिसमें ‘‘पेट भरता नहीं हवाओं से,
क्या करें बात बेवफाओं से.....’’

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बुजुर्ग शायर मोहम्मद सईद शफीकी ने साम्प्रदायिक सौहार्द और एकता भाईचारे का पैगाम देने वाले अश्आर से महफिल कौ रौनक बख्शी - ‘‘दिल से नफरत के चरागों को बुझाओं यारों,
शम्अ हर दिल में मोहब्बत की जलाओं यारों...’’
कार्यक्रम में टोंक से आए हुए पीरे तरीकत सूफी इफ्तिखार उद्दीन साहब का इस्तगबाल किया गया।

कार्यक्रम में प्रतिमा पुलक, जगदीशचन्द सोनी, दानिश व बी.एस. वर्मा एवं अनेक रचनाकारों ने अपनी रचनाऐं प्रस्तुत की। अंत में कार्यक्रम के आयोजक जाकिर खान जाकिर ने सभी का शुक्रिया अदा किया।

20
880 views