नाली के पानी को लेकर हुए विवाद में दबंगों द्वारा एक महिला को बुरी तरह पीटा और और उसकी नाक की पुल्ली छिन ली
सदर तहसील जिला कौशाम्बी थाना मंझनपुर के दीपक कुमार, कमल सिंह, अविनाश सिंह, अजय सिंह, पवन कुमार, अमित यादव उर्फ जानू निवासी ग्राम कोतारी पश्चिम के दबंग लोग है इन लोगों ने09/11/2024 दिन शनिवार को सुषमा देवी व उसके पुत्र आनन्द यादव, अरविंद यादव को बुरी तरह मर पीटा जिससे उनके गम्भीर चोटें आई हैं तथा उसकी नाक की पुल्ली छिन लिया बीच बचाव करने आये गांव के हर्षवेंद यादव पुत्र समर सिंह को भी गंभीरता से पीटा प्रार्थिनी किसी तरह बंच कर दीवर कोतारी चौकी गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई जिससे दंबांगो के हौसले बुलंद हैं।
Truly appreciate news about our surroundings