logo

अमेठी से हजारों रामभक्तों के साथ रवाना हुए सपा के बागी विधायक चलो चलें अयोध्या धाम-------

अमेठी के गौरीगंज से समाजवादी पार्टी के बाद विधायक राकेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में आज हजारों की संख्या में राम भक्त अयोध्या दर्शन के लिए रवाना हो गए. गाजे-बाजे, ढोल नगाड़े और हाथी घोड़ो के साथ जय श्री राम का नारे लगाते हुए हजारों राम भक्त अयोध्या के लिए रवाना हुए. विधायक राकेश प्रताप सिंह की पदयात्रा में प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि समेत जिले के सभी बड़े भाजपा नेता शामिल हुए. उत्तराखंड के पीठाधीश्वर कृष्णाचार्य और अमेठी के हिंदू धर्म गुरु मौनी महाराज ने विधायक के साथ पदयात्रा की शुरुआत की.


दरअसल अमेठी के गौरीगंज से समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह एमएलसी चुनाव में भाजपा के पक्ष में वोट करने के बाद चर्चा में आये. जिसके बाद प्रदेश सरकार ने उन्हें वाइ प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की. राम मंदिर उद्घाटन के दौरान पार्टी के विरोध के चलते रामलला का दर्शन करने से वंचित रह गए, विधायक ने तभी ठाना को वो आने वाले समय में राम लला का दर्शन करने जाएंगे. अपने प्रण के साथ सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह आज हजारो लोगों के साथ भगवान राम का दर्शन करने के लिये अयोध्या के लिये रवाना हो गए. विधायक की 108 किलोमीटर की पदयात्रा होगी. 14 नवंबर को रामलला का दर्शन करने के बाद समाप्त होगी.

जिला रिपोर्टर- प्रमोद कुमार तिवारी

14
6269 views