logo

प्रचार के अंतिम दिन खूब घूमे मंत्री श्रवण कुमार व सरयू राय


जमशेदपुर : बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री सह जदयू नेता श्रवण कुमार जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चंद्रवतीनगर , गोपालनगर , सोनारी गुरूनानक नगर , खूंटाडीह , उलियान मेडिकल बस्ती समेत कई इलाकों का भ्रमण कर एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी सरयू राय को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने के लिए तुफानी दौरा किये। चूंकि सोमवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन था। फलस्वरूप श्री कुमार समर्थकों संग खूब भ्रमण किये। साथ ही जदयू कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये।‌
श्रवण कुमार ने पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हुए कहा कि हर कार्यकर्ता बूथ जीतों चुनाव जीतों के मिशन पर मजबूती से लग जायें , कोई भी चुनाव उम्मीदवार नहीं लड़ता है पार्टी का कार्यकर्ता चुनाव लड़ता है। आगे कहा कि प्रचार आज समाप्त हो गया है आप अपने - अपने बूथ पर सक्रिय होकर एनडीए पक्ष में मतदान कराने के लिए पूरी तरह मुस्तैद रहें । चुनाव में एक - एक वोट महत्वपूर्ण है। मंत्री श्रवण कुमार के साथ रोहेल रंजन , शुभानंद मुकेश , त्रिनयन कुमार , जदयू नालन्दा के मुख्य प्रवक्ता डॉ धनंजय , शैलेन्द्र महतो , शैलेश कुमार , सुमित कुमार, अनूप सिंह पटेल समेत अन्य मौजूद थे।

0
258 views