logo

महा कुंभ 2025 के लिए रघुकुल फाउंडेशन के सदस्य दीपक शुक्ला ने उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से की मुलाकात..

अमन वर्मा जिला संवाददाता


अयोध्या में 121 फीट की अगरबत्ती भरतकुंड महोत्सव में प्रवजलन कार्यों की वजह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ध्यान केन्द्रीय करने वाले रघुकुल फाउंडेशन (Raghukul Foundation) ने सोमवार को सूबे के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से उनके आवास पर मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान उपमुख्यमंत्री ने उनके पूर्व के कार्यों की सराहना की।

रघुकुल फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक शुक्ला के नेतृत्व में हुई इस मुलाकात के दौरान रघुकुल फाउंडेशन के सदस्यों और उपमुख्यमंत्री के बीच भविष्य के कार्यों को लेकर अहम चर्चा हुई। चूंकि दीपक शुक्ला ने बताया कि रघुकुल फाउंडेशन का मुख्यालय लखनऊ में स्थित है, इसलिए ब्रजेश पाठक ने सदस्यों से लखनऊ मंडल में भी सक्रिय रूप से कार्य करने की सलाह दी।

दीपक शुक्ला ने बताया कि उपमुख्यमंत्री ने फाउंडेशन के सदस्यों से महाकुंभ 2025 के लिए एक विशेष कार्यक्रम तैयार करने की बात कही, जिसमें युवाओं की भागीदारी हो। उन्होंने कहा कि महाकुम्भ सनातन का आधार है और धर्म के उदय का समय आ चुका है।

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से मुलाकात के बाद दीपक शुक्ला ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का मार्गदर्शन हमारे लिए प्रेरणादायक रहा और भविष्य के लिए नई दिशा देने वाला साबित हुआ। उपमुख्यमंत्री ने रघुकुल फाउंडेशन को बधाई दिया।

32
1394 views