logo

दिल्ली, यूपी और बद्दी में सप्लाई कर रहे थे नकली दवाइयां

Mani bhatia : मोहाली। नकली दवाओं का कारोबार करने वाले तीनों आरोपी पिछले तीन महीने से बद्दी, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में दवाइयों की सप्लाई कर रहे थे। मोहाली पुलिस की एक टीम ने इस नेटवर्क को तोड़ने के लिए दिल्ली व उत्तरप्रदेश की पुलिस से तालमेल कायम किया है। पुलिस की एम टीम दिल्ली व यूपी के लिए रवाना हुई है। सूत्रों के अनुसार पुलिस के हाथ एक क्लू लगा है जिससे आरोपियों के सीधे तार दिल्ली की एक फार्मा कंपनी से जुड़े मिले हैं। पिंजौर के खोलमुला का रहने वाला छिंदा सिंह इसका किंगपिन है। वही, नकली दवाओं के लिए आगे बातचीत करता था। तीनों आरोपी तीन दिन के पुलिस रिमांड पर हैं। तीनों को सोमवार दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा।

बता दें कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एमके पार्क तंगौरी में कुछ लोग नकली दवाइयां बनाकर बेचने का कारोबार करते हैं। आईटी सिटी पुलिस के एसएचओ सिमरजीत सिंह शेरगिल ने पुलिस टीम के साथ पार्क के प्लॉट नंबर 597 पर छापा मारा। जब जांच की फैक्टरी में बीपी और शुगर सहित कई तरह की नकली दवाएं मिली। फैक्ट्री से टेल्मा एम, क्लेव की पैकिंग बरामद की गई। पुलिस के अनुसार टेल्मा कंपनी कई प्रकार के टैबलेट बनाती है, जिन्हें गंभीर बीमारियों में इस्तेमाल किया जाता है।
#mohalinews #yfiindianews #allindiamedia #drugssafty #zirakpurnews #mohalinews

11
3470 views