logo

इंदौर में तीन इमली चौराहा के पास में आग लगने की खबर प्राप्त हुई जिसे मौके पर काबू पा लिया गया।

दिनांक 11 नवंबर को आगजनी की सूचना प्राप्त हुई जैसे ही सूचना प्राप्त हुई करण कपूर सिविल डिफेंस से सूचना मिली जयेश कटारिया को और अन्य विभिन्न जगह पर सूचना प्राप्त होते ही घटना पर पहुंचना शुरू किया जहां पर देखा की करण कपूर वहां पर आग बुझाने की कोशिश में लगे थे फायर ब्रिगेड की टीम के साथ में दो फायर की गाड़ियां आग बुझाने पर मशक्कत कर रही थी वहीं दूसरी और करण कपूर अपनी निशुल्क सेवा देते आ रहे हैं और समाज सेवा करते आ रहे हैं भीड़ को हटाते हुए आग बुझाने की कोशिश करते हुए सफलता करण कपूर ने प्राप्त की है फायर टीम इंदौर ने प्राप्त की है जहां पर कोई नहीं होता है वहां पर करण कपूर और जयेश कटारिया मौजूद होते हैं परंतु जयेश भोपाल में होते हुए अपने बड़े भाई का साथ हमेशा देते आ रहे हैं और वह कहते हैं कि करण कपूर उनके बड़े भाई हैं मार्गदर्शन है उनके साथ देश की सेवा में तत्पर खड़े हैं और उनको गर्व है अपने बड़े भाई करण कपूर पर सूझबूझ से भीड़ को भी काबू किया और फायर टीम को घटना तक पहुंचने में अपना योगदान दिया और आग पर काबू पाने में सफलता दिखाई सड़क दुर्घटना हो आगजनी की घटना हो किसी भी प्रकार की घटना हो यह दोनों भाई तत्पर खड़े रहते हैं जयेश भोपाल शहर में योगदान देते हैं और करण कपूर इंदौर फायर ब्रिगेड टीम करण कपूर को इंदौर का हनुमान भी कहते हैं देश के लिए देश हित के लिए हमेशा तत्पर।
जय हिंद जय भारत
भारत माता की जय

20
1122 views