logo

सड़क की गुणवत्ता से हुआ खिलवाड़ तो खैर नहीं, DM ने हाइवे साइड लेन का किया औचक निरीक्षण.....

काफी समय से बदहाली का दंश झेल रही जिला मुख्यालय सोनभद्र के S.H. 5A के अंडरपास लेन की मरम्मत का कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। डीएम बीएन सिंह ने धर्मशाला चौक के पास चल रहे कार्य का निरीक्षण किया और कार्य में गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखने के निर्देश दिए। लापरवाही अथवा शिथिलता पर, सख़्त कार्रवाई की चेतावनी दी।

वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर जिला मुख्यालय स्थित फ्लाईओवर से जुड़े साइड लेन का धर्मशाला चौक के पास हो रहे मरम्मत कार्य का डीएम बीएन सिंह ने औचक निरीक्षण किया। सड़क मरम्मत का कार्य जल निगम द्वारा कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देशित किया कि सड़क की मरम्मत का कार्य निर्धारित मानक के अनुरूप गुणवत्ता पूर्ण तरीके से सुनिश्चित कराया जाए। सड़क के किनारे पतली पट्टी के गढ्ढों को भरने के लिए भी उन्होंने आदेशित किया।

वर्षा का जल सड़क पर रूकने न पाए, इस हिसाब से सड़़क का निर्माण करने का निर्देश देते हुए कहा कि बारिश का पानी सड़क पर रूकने से सड़क की गुणवत्ता जल्द ही खराब हो जाती है। उन्होंने ओवर ब्रिज के नीचे खाली पड़े स्थान पर दोनों तरफ से बेरिकेटिंग करते हुए सौंदर्यीकरण के कार्य का प्रस्ताव भी तैयार करने के लिए संबंधितों को निर्देशित किया।

डीएम के निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) रोहित यादव, अधिशासी अभियंता जल निगम महेंद्र सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, संबंधित निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि सहित अन्य की मौजूदगी बनी रही।

165
22317 views