logo

राज्य स्तरीय मोगली उत्सव के लिए विद्यार्थियों का दल रवाना


नर्मदा पुरम- मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग ,भोपाल द्वारा निर्देशित एवं जिला शिक्षा अधिकारी नर्मदा पुरम के दिशा निर्देशों के परिपालन में एप्को द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय मोगली बाल उत्सव 2024 के लिए, नर्मदा पुरम से तीन दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के लिए दल पेंच अभ्यारण, जिला सिवनी रवाना हो गया । जिसमें सी एम राइज पवारखेड़ा से बालक वर्ग से वैभव पटेल (वरिष्ठ वर्ग ), लक्ष्यपाल (कनिष्क वर्ग ) एवं बालिका वर्ग से मानसी पासवान (वरिष्ठ वर्ग )शासकीय कन्या उमावि पुरानी इटारसी ,ईशा पटेल (कनिष्क वर्ग )शासकीय उत्कृष्ट उमावि बनखेड़ी से चयनित हुई है । दल के साथ महिला शिक्षिका श्रीमती गीता चौधरी एवं ईको क्लब जिला मास्टर ट्रेनर महेश कुमार विश्वकर्मा दल का प्रतिनिधित्व करेंगे । राज्य स्तरीय बाल उत्सव आयोजन कार्यक्रम प्रतिवर्ष होनहार विद्यार्थी का चयन कर विद्यार्थियों को रोचक खेल , ट्रैकिंग , क्विज , फिल्म व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन पेंच अभ्यारण जंगल परिसर में ही किया जाता है । इस उत्सव के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रकृति को नजदीक से जानने का मौका मिलता है ।जिससे विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति प्रेम लगाव, जागरूकता एवं उत्तरदायित्व की भावना जागृत होती है ।राज्य स्तरीय मोगली बाल उत्सव का आयोजन पेंच अभ्यारण में प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है । इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी एस पी एस बिसेन, ए डी पी सी आर के गुप्ता, एवं ज़िला मास्टर ट्रेनर महेश कुमार विश्वकर्मा,शास हाई स्कूल शुक्करवाड़ा कलां के प्राचार्य आर बी पांडेय,सी एम राइज पवारखेड़ा के प्राचार्य संदीपन नीखर व ईको क्लब प्रभारी श्रीमती संगीता मालविया ने पूरे दल को शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की हैं ।

0
169 views