logo

फिर लूटी रीवा में एक युवती की अस्मत, घर में अकेली पा के किया घिनौना काम थाना विश्वविद्यालय का मामला

राजेश सोनी रीवा शहर
रीवा शहर जहां एक तरफ विकास की रोज नई इबारतें लिखता जा रहा है वही अपराधी क्राइम और गुनाहों के पन्ने रीवा में रोज नए लिखते जा रहे हैं जहां एक तरफ शहर को अवैध असलाहों और नशीली सिरप से भरने का आजसामाजिक तत्व पूरी जोर शोर से अपना काम कर रहे हैं शहर में अवैध हथियारों की सप्लाई नशीली सिरप की दवाई से युवा वर्ग को गुमराह करने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है और उन्हें गुनाहों की ओर धकेला जा रहा है वहीं शहर में महिलाएं और बच्ची अब सुरक्षित नहीं है गुनहगारों व आसामाजिक तत्वों का इतना हौसला बुलंद है कि उन्हें गुनाह करने में तनिक भी संकोच नहीं है चाहे वह बलात्कार का मामला हो या अवैध हथियारों का अभी कुछ दिन पहले ही गुढ़ क्षेत्र के भैरव बाबा मंदिर में पांच लोगों ने मिलकर एक दंपति से बलात्कार किया और यह दूसरा मामला शहर के विश्वविद्यालय थाना के पास एक घर में 16 वर्षीय युवती के साथ घटना हुई इसमें उसके पिता घर से बाहर काम के लिए गए हुए थे और मां उसकी नजदीक में सरकारी कोटा में अनाज के लिए गई हुई थी तभी आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति घात लगा कर बैठा उसके घर में घुस गया और 16 वर्षी बच्ची से बलात्कार किया जैसे उसे किसी व्यक्ति के आने की आहट मिली तब वह वहां से भाग खड़ा हुआ घर में जब उसकी मां आई तो बच्ची ने पूरा मामला बताया तब बच्ची को पुलिस थाना में ले गई फिर घटना बात कर मामला दर्ज कराया रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने बलात्कारी की तलाश जारी कर दी आखिर ऐसा कब तक ? क्या अपराधियों के बीच कानून का कोई खौफ नहीं रह गया है पुलिस भी ऐसे मामलों में देरी से कार्रवाई करने के कारण अपराधियों में उसका कोई खौफ नहीं है क्या ऐसे ही महिलाओं और बेटियों की इज्जत लुटती रहेगी क्या इन लोगों को प्रशासन व कानून का कोई भी खौफ नहीं है क्या कानून अपनी चल के कारण अपराधियों में अपना खौफ पैदा करने में कहीं ना कहीं नकाब होती दिखाई दे रही है प्रशासन व पुलिस को अपना खौफ पैदा करने के लिए ऐसे अपराधियों के ऊपर कार्रवाई करना आवश्यक है जिससे समाज में शांति व व्यवस्थाएं बनी रहे महिलाएं व बेटियां सुरक्षित रहे
रहे सतर्क अपने आसपास होने वाली घटनाओं से रहे शतक भरोसा करें किसी पर नहीं बच्चियों को अकेला ना छोड़े।

0
0 views