logo

12 November 2024 एकादशी पर भगवद् गीता का विशेष कार्यक्रम

*श्री श्री राधा गोविंद मंदिर की ओर से शुभकामनाएँ! इस्कॉन कुलई मैंगलोर```

*_⏰प्रतिदिन सुबह 4:30 आरती मैं और 5 बजे जप सत्र में शामिल हों_*

ज़ूम लिंक: https://t.ly/temple
मीटिंग आईडी: 494 026 3157
पासकोड: 108

----------------------
*श्रीमद्भागवतम् पर दैनिक व्याख्यान

*श्रीमद्भागवतम्* *सर्ग-4*

समय - प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे (अंग्रेजी), शाम 8:00 बजे (हिंदी)

ज़ूम लिंक 👇

https://t.ly/temple

or
Meeting Id : 4940263157
Passcode: 108

----------------------------------

*12 November 2024 एकादशी पर विशेष कार्यक्रम*
----------------------

*प्रत्येक एकादशी के दिन भगवद गीता का एक विशेष श्लोक पाठ होता है, जिसमें सभी 18 अध्यायों के 700 श्लोक शामिल हैं*

👉 विभिन्न श्रेणियों में पाठ का समय इस प्रकार है:

*वयस्क द्वारा श्लोक पाठ :*

समय: सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक
ज़ूम लिंक: https://t.ly/temple
मीटिंग आईडी: 4940263157
पासकोड: 108

*युवा द्वारा श्लोक पाठ :*

समय: शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक ज़ूम लिंक: https://t.ly/ISKCONFacility
मीटिंग आईडी: 510 227 9099
पासकोड: 108

*बच्चों द्वारा श्लोक पाठ :*

समय: शाम 4:30 बजे से शाम 7:30 बजे तक IST
ज़ूम लिंक: https://t.ly/temple
मीटिंग आईडी: 4940263157
पासकोड: 108

*लाइव यूट्यूब लिंक:* https://t.ly/iskmng
हरे कृष्णा

-----------------------------

भगवद् गीता के चौथे अध्याय में श्रीकृष्ण बताते हैं कि यह वही शाश्वत ज्ञान है जिसका उपदेश उन्होंने आरम्भ में सर्वप्रथम सूर्यदेव को दिया था !

Bhagavad Gita 4.1-
परम भगवान श्रीकृष्ण ने कहा-मैने इस शाश्वत ज्ञानयोग का उपदेश सूर्यदेव, विवस्वान् को दिया और विवस्वान् ने मनु और फिर इसके बाद मनु ने इसका उपदेश इक्ष्वाकु को दिया।
---------------------------

श्रीमद्भगवद्गीता को 18 दिनों में समझें- नया बैच हर महीने के प्रथम सोमवार से शुरू होता है,बैच 51*

*_2nd December सोमवार_* से शुरू हो रहा है !

वेबसाइट पर *रजिस्टर करें* 👇 https://t.ly/gita

*दुनिया के सबसे बड़े ऑनलाइन गीता पाठ्यक्रम* में शामिल हों (8.5 लाख+ पंजीकरण)

*मुफ़्त प्रमाणपत्र*

*प्रति दिन 1 घंटा* - ऑनलाइन लाइव सत्र + प्रश्नोत्तर

*भाषाएँ* - अंग्रेजी, हिंदी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, मलयालम, तुलु, कोंकणी, उड़िया, गुजराती, मराठी, बंगाली

अलग वर्ग के *बच्चे* (6 से 10 वर्ष), *बच्चे* (11 से 15 वर्ष),
*युवा* (16 से 25 वर्ष) और *वयस्क* (25+ वर्ष)

भगवद् गीता Level-1 बैच 47 (Hindi) Online Class यूट्यूब रिकॉर्डिंग लिंक!

https://youtube.com/playlist?list=PLKU6ikvAHEy4nhOfwGAa8v1FxmX1924Ur&si=wU9axplDIfIZHyXo

भगवद् गीता Level 2 बैच 45 (Hindi ) Online Class यूट्यूब रिकॉर्डिंग लिंक -

https://youtube.com/playlist?list=PLKU6ikvAHEy4N6I3fTQT8bCpcUsoq3xaP&si=ZgUsjPqDjDzQrJTc

-----------------------------

*श्री श्री राधा गोविंदा मंदिर, इस्कॉन मैंगलोर*

महामंत्र- हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे !

मंगलाचरण
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय-3
1) ॐ अज्ञान तिमिरान्धस्य ज्ञानाञ्जलाकया ।
चक्षुरुन्मिलितं येन तस्मै श्रीगुरुवे नम: ।।
श्री चैतन्यमनोऽभीष्टं स्थापितं येन भूतले ।
स्वयं रूप: कदा मह्यंददाति स्वपदान्न्तिकम् ।।

2) वन्देऽहं श्रीगुरो: श्रीयुतपदकमलं श्रीगुरुन् वैष्णवांचश्र ।
श्रीरूपं साग्रजातं सहगणरघुनाथनविथं तं सजीवम् ।।
सद्वैतं सावधूतं परिजनहितं कृष्णचैतन्यदेवं ।
श्रीराधाकृष्णपादान सहगणललिताश्रीविशाखानन्विताशार्च ।।

3) हे कृष्ण करुणासिन्धो दीनबन्धो जगत्पते ।
गोपेश गोपिकाकान्त राधाकान्त नमोऽस्तु ते।।

तप्तकाञ्चनगौरंगी राधे वृंदावनेश्वरी।
वृषभानुसुते देवि प्रणमामि हरिप्रिये।

4) वाञ्छाकल्पतरुभ्यश्र्च कृपासिंधुभय एव च।
पतितानां पावनेभ्यो वैष्णवेभ्यो नमो नामः ।।

जय श्रीकृष्ण-चैतन्य प्रभु नित्यानन्द।
श्रीअद्वैत गदाधर श्रीवासादि गौरभक्तवृन्द।।

5) नम ॐ विष्णु-पादाय कृष्ण-प्रेष्ठाय भूतले
श्रीमते भक्तिवेदांत-स्वामिन् इति नामिने ।

नमस्ते सारस्वते देवे गौर-वाणी-प्रचारिणे
निर्विशेष-शून्यवादि-पाश्चात्य-देश-तारिणे ॥

हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे।
हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे।।
*****

*तुलसी प्रणाम मंत्र*

वृन्दायै तुलसी देवयायै प्रियायै केशवस्य च।
कृष्णभक्ति प्रद देवी सत्यवत्यै नमो नमः॥
*****

*वैष्णव प्रणाम मंत्र*
वाञ्छाकल्पतरुभ्यश्र्च कृपासिंधुभय एव च।
पतितानां पावनेभ्यो वैष्णवेभ्यो नमो नामः ।।

हरे कृष्ण हरे कृष्ण , कृष्ण कृष्ण हरे हरे।
हरे राम हरे राम , राम राम हरे हरे।।
*****

https://youtu.be/4DoINeb65kI?si=Nx0U7ngHDX_nc9HU

Manglacharan

****

https://youtu.be/YouHnPt3_Zo?si=_2m7OK4dxGOgPoBh

Manglacharan

--------------------

23
7954 views