logo

वैश्विक आयोजन में सर्वेश तिवारी ने किया देश का प्रतिनिधित्व, 7 अवार्डस के साथ एम्बेसडर के रूप में हुए नामित

बूंदी

विश्व स्काउट गाइड संगठन की ओर से "स्काउट्स फॉर ए ग्रीनर वर्ल्ड" थीम के तहत, अमीरात स्काउट एसोसिएशन द्वारा स्काउट मूवमेंट के विश्व संगठन (डब्ल्यूओएसएम), शिक्षा मंत्रालय, अमीरात एमेच्योर रेडियो सोसाइटी और रास अल खैमाह स्काउटिंग आयोग के साथ साझेदारी में 174 देशों की अंतरराष्ट्रीय स्काउट गतिविधि जंबूरी ऑन द इंटरनेट तथा जंबूरी ऑन द एयर (जोटी-जोटा) 2024 का तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय आयोजन सम्पन्न हुआ। वैश्विक आयोजन में संगठन के स्थानीय संघ संयुक्त सचिव डॉ सर्वेश तिवारी ने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए न केवल 7 अवार्ड प्राप्त किए अपितु साइबर सिक्योरिटी प्रमाण पत्र सहित इनको वैश्विक संगठन ने एम्बेसडर के रूप में नामित कर आमंत्रित किया है।

वर्ल्ड स्काउट कमेटी के चेयरपर्सन डेनियल कार्सन व महासचिव अहमद अल्हेंदवी ने तिवारी को इस आयोजन में सक्रिय सहभागिता व अवॉर्ड प्राप्ति प्रमाण पत्र व बधाई संदेश प्रेषित किया।विश्व स्तरीय आयोजन में उत्कृष्ट प्रदर्शन व प्रभावी प्रतिनिधित्व पर राजस्थान स्टेट ऑर्गेनाइजिंग कमिश्नर पूरणसिंह शेखावत ने राज्य मुख्यालय से तिवारी को बधाई प्रेषित की साथ ही शिक्षा विभाग कोटा संयुक्त निदेशक तेज कंवर, बूंदी स्काउट जिला चीफ़ कमिश्नर एवं सीडीईओ डॉ महावीर शर्मा तथा सीओ स्काउट गाइड जिला मुख्यालय परिवार ने अंतर्राष्ट्रीय सहभागिता व उपलब्धियों को प्रशंसनीय बताते हुए बधाई दी।

ये रही उपलब्धियां

हरित विश्व के लिए स्काउट संदेश के साथ डॉ सर्वेश तिवारी ने सतत् विकास में स्काउटिंग, जीवन कौशल, स्वास्थ्य और कल्याण, शांति और समुदाय, पर्यावरण और सतत विकास, विश्व बंधुत्व तथा आयोजन के सुपर चैलेंज को पूरा कर एयर एंड इंटरनेट जंबूरी 2024 का एक्सप्लोरर अवार्ड प्राप्त किया। इन अवार्ड को स्काउट परंपरा अनुसार पदक मैडल के रूप में गणवेश पर धारण करने हेतु जारी किया जाएगा। आयोजन में तिवारी की विशिष्ट योग्यता एवं लगातार सक्रिय भूमिका हेतु आगामी आयोजन में संगठन द्वारा एम्बेसडर के रूप में नामित किया गया है।

ये हुए आयोजन

तिवारी ने बताया कि जंबूरी का यह डिजिटल आयोजन युवाओं को एक-दूसरे से और प्रकृति से जुड़ने में सहायता करने के विचार पर केंद्रित रहा जिसमें पर्यावरणीय की चुनौतियों से निपटने में सामूहिक कार्यवाही और युवा नेतृत्व के महत्व को रेखांकित किया गया और स्काउट्स के लिए स्थिरता को बढ़ावा देने और भावी पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ और अधिक लचीला ग्रह बनाने की दिशा में प्रयास करने के लिए प्रेरित किया गया। अनवरत डिजिटल तथा लाइव सत्र वेबेनार, चेट, इंटरनेट, जूम क्लाउड, वीडियो कॉन्फ्रेंस, अनुभव प्रकटीकरण, परिचर्चा के सत्र आयोजित किए गए जिसमे डिजिटल आयोजन द्वारा विश्वमंच से जुड़ने का चयनित संभागियों को अवसर दिया गया था। संरक्षित पर्यावरण के साथ एक बेहतर दुनिया कैसे बनाई जाए इस विचार मंथन के साथ रोमांचक सोशल मीडिया-चुनौतियों, कैंप फायर, विश्वमैत्री, स्वास्थ्य-कल्याणकारी कार्य, मानवीय हब के माध्यम से आपातकालीन स्थितियों का प्रशिक्षण, यूथ गॉट टैलेंट स्टेज पर संस्कृति को साझा करना, डिजिटल नागरिकता डेन के माध्यम से सामाजिक भलाई के लिए डिजिटल मैसेंजर के रूप में कार्य, सकारात्मकता का प्रसार, ऑनलाइन समुदाय का निर्माण में सहभागिता जैसे मंच प्रदान किए गए जिनके माध्यम से विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों ने अपनी प्रस्तुतियां दी।









7
3143 views