अवैध वसूली की शिकायत करने पर राजस्व कर्मियों ने ढहाया गरीब का मकान*
*कौशांबी।**लेखापाल शत्रुघ्न सिंह प्रभारी कानूनगो प्रदीप सिंह पटेल लोगों से रुपए लेकर तालाबी नबर की जमीन और बंजर भूमि की जमीन पर अवैध कब्जा करा रहे हैं। उपरोक्त लेखपाल और कानूनगो के कारनामें से क्षेत्र में बंजर भूमि और तालाबी नंबर की जमीन का अस्तित्व खतरे में है। उच्चाधिकारी को लेखपाल और कानूनगो के कारनामें को संज्ञान लेना होगा और दंडित करते हुए अवैध कब्जा धारियों के कब्जे से जमीन को कब्जामुक्त कराकर तालाब की भूमि और बंजर भूमि को बचाना होगा। सिराथू तहसील क्षेत्र के हेमन्त कुमार रावत पुत्र स्व० गोवर्धन पासी निवासी बड़नपुर कादीपुर इचौली अनुसूचित जाति का भूमिहीन मजदूर पेशे का व्यक्ति है और वह मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता है। उसने ग्राम सभा की भूमि सं0-300 मि० रक्बा 0.330 हे० स्थित मौजा बडनपुर में 10 विस्वा भूमि पर कब्जा दाखिल है। उक्त सम्बन्ध में प्रार्थी ने न्यायालय सिविल जज (क००) एफ०टी०सी० कौशाम्बी में वाद सं0-681 सन् 2024 हेमन्त कुमार रावत बनाम उ०प्र० सरकार आदि विचाराधीन है। मामला न्यायालय में विचाराधीन होने के बावजूद हल्का लेखपाल शत्रुघ्न सिंह प्रभारी कानूनगो प्रदीप सिंह पटेल द्वारा अवैध वसूली की रकम न मिलने के कारण गरीब का आशियाना ढहाया गया।