नित्य गौ ग्रास सेवा प्रकल्प द्वारा गौ अष्टमी के अवसर पर गौवंश की सेवा कर कमाया गया पुण्य
सवाई माधोपुर/गंगापुर सिटी। नित्य गौ ग्रास सेवा प्रकल्प गंगापुर सिटी की ओर से गौ अष्टमी के पावन पर निराश्रित बेसहारा गोवंश की सेवा चाकरी की गई। समिति द्वारा श्री कल्याण जी मंदिर के सामने गौ माता की विधि विधान से पूजा अर्चना कर पंचमेवा( काजू ,बादाम ,किशमिश खोपरा) गुड़ व हरी सब्जी (मूली ,पालक, मेथी, लौकी, गाजर, रंजका व काचनी गोभी आदि )सभी निर्धारित दर्जनों प्वाइंटों पर गौ माता को प्रसाद खिलाया गया।। कार्यक्रम में सेवादार व भक्तों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान महिलाओं ने गौ माता की विधिवत पूजा- अर्चना कर धर्म लाभ उठाया। समिति द्वारा नित्य गौ सेवा करीबन 27 माह से आमजन के सहयोग से निरन्तर जारी है। गौ सेवा से जुड़े समिति सदस्य ओमप्रकाश तिवाड़ी (डोंसी वाले ) ने बताया कि गौ माता को चारा खिलाने से 33 कोटी देवी- देवताओं के स्वत: ही भोग लग जाता है, इसलिए हर गौ भक्त को निराश्रित व बेसहारा गोवंशों की सेवा का पुण्य लाभ प्राप्त करने के लिए संकल्प लेना चाहिए।