logo

स्नातक संघ के प्रदेश अध्यक्ष बने चंद्रेश द्विवेदी

श्री सत्य व्रत सिंह जी और डॉ दिव्य दर्शन तिवारी जी बने प्रदेश उपाध्यक्ष
लखनऊ
आज लखनऊ में आयोजित अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्नातक संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में विशिष्ट अतिथि श्री कैलाश नाथ सिंघल और मुख्य अतिथि प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय महामंत्री योगेश सिंह सेंगर की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें चंद्रेश द्विवेदी जी को प्रदेश अध्यक्ष और सत्य ब्रत सिंह, डॉ दिव्य दर्शन तिवारी को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया, इस अवसर पर प्रदेश संरक्षक श्री घनश्याम द्विवेदी सहित प्रदेश के सभी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष वा जिला अध्यक्ष उपस्थित रहे। प्रदेश अध्यक्ष ने सभी के साथ कदम से कदम मिला कर चलने की जरूरत है, प्रदेश संगठन महामंत्री अरुण प्रजापति जी ने प्रदेश की नई टीम को बधाई दी उन्होंने कहा कि संघ में आपकी उपस्थित प्रदेश में नया आयाम बनाएगी, आपके संरक्षण में कार्य करने का अवसर हम सभी को मिलेगा। उम्मीद है कि आप सभी प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर चंद्रेश जी के साथ मिलकर आगामी वर्ष में संगठन को ऊंचाई तक पहुंचने में अपना पूर्ण योगदान करेंगे। बड़ी जिम्मेदारी के लिए आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि संघ की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। प्रदेश मीडिया प्रमुख सुधांशु त्रिपाठी ने कहा साथियों संघ ने सभी की जो भूमिका तय की है इसका अनुपालन करने के लिए आप सभी पूरी निष्ठा और समर्पण भाव से कार्य करते हुए स्नातक संघ को प्रदेश में एक बड़े सामाजिक संगठन के रूप में राष्ट्रसेवा जनसेवा के साथ मूलतः स्नातकों के उन्नयन के लिए एक सिपाही के रूप में कार्य करते रहे। अभिषेक जी ने कहा आप सभी जिनका विचार भारत की विभिन्न सामाजिक,आध्यात्मिक , राजनीतिक समस्याओं को दूर करने में प्रबुद्ध वर्ग के रूप में, मां भारती के एक पुत्र के रूप में अपनी भूमिका निभाने की रही है मै उन सभी को प्रणाम करता हूं। सभी वरिष्ठजनों के प्रति आभार और कृतज्ञता ज्ञापित करता हूं।
स्नातकों के लिए स्नातकों के साथ स्नातकों का अपना एक संगठन जो पूर्व से पश्चिम,उत्तर से दक्षिण को जोड़ने का सामर्थ्य रखता है ऐसे संगठन को नमन है। इस अवसर पर प्रभु नारायण द्विवेदी,मिथिलेश मिश्र,विवेक मिश्रा,सुनील पांडे, शीतला प्रसाद पाण्डेय, अरविंद मौर्य, प्रशांत, शिवयोगी साहित समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।

3
155 views