logo

अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा का एक दिवसीय प्रांतीय सम्मेलन दानापुर में संपन्न, डॉ अखिलेश कुमार सिंह

अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा का एक दिवसीय प्रांतीय सम्मेलन दानापुर में संपन्न, डॉ अखिलेश कुमार सिंह

दानापुर। आज दिनांक 10/11/24 को दानापुर स्थित ऑरगनो रिसॉलट में बिहार प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए सदस्यों एवं पदाधिकारीयों के साथ प्रांतीय सम्मेलन संपन्न हुआ। जिसकी अध्यक्षता बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश कुमार सिंह जी ने किया तथा मंच संचालन महासचिव प्रोफेसर दिनेश पटेल जी ने किया, इस प्रांतीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष भी०एस० निरंजन बाबू एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह संरक्षक एल०पी० पटेल जी थे। इस सभा को विभिन्न तरीकों से लोगों को अपने वक्तव्य द्वारा तृप्त किए। कई बार बीच संवाद में ही तालियों की गड़गड़ाहट सुनाई दिया सभा में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महिला श्रीमती नीलम सिन्हा जी भी साथ थी। डॉक्टर निरंजन जी जो पूर्व आईएएस अधिकारी रह चुके हैं अपने अनुभवों से समाज को एकजुटा में दिखाया और अपने वक्तव्य से लोगों को ध्यान आकृष्ट कर एकता में बने रहने की नसीहत दिए ताकि समाज विकास के रास्ते पर अग्रसर हो।

उन्होंने राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक विषय वस्तु को समाज के सामने रखकर अपने वक्तव्य को समाप्त कर लोगों के बधाई के पात्र बने। इस सभा में जनार्दन पाटील महाराष्ट्र, उपस्थित सभी जिला अध्यक्षों ने भी सभा को संबोधित किए। इसके साथ ही पूर्व विधान पार्षद वाल्मीकि सिंह, डॉक्टर बसंत सिंह, ए०डी०जी०पी श्री पारसनाथ, सी०एस० गंगवार साहब, पन्नालाल पटेल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष देवता बाबू, सुनील कुमार, प्रकाश कुमार, पशुपति नाथ जी, प्रोफेसर विजय बाबू ने भी संबोधित किया। सभा के अंत में प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश कुमार सिंह जी ने सभी को सम्मानित कर प्रतीक चिन्ह भी भेंट किए और फिर सभा समापन की घोषणा किए।

130
8473 views