logo

शिवगढ़ ब्लॉक के अंतर्गत महिमापुर गांव में विश्व गुरु गौतम बुद्ध की प्रतिमा का भव्य अनावरण

शिवगढ़ रायबरेली शिवगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत महिमापुर में गांव में संविधान के रचयिता भीमराव अंबेडकर साहब की प्रतिमा के बगल में विश्व गुरु कहे जाने वाले गौतम बुद्ध जी की प्रतिमा का अनावरण किया गया जिसमें बहुजन समाज व कई समाज के लोगों ने पहुंच कर बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया वहां पर मौजूद बुजुर्गों ने बताया की गौतम बुद्ध जी मार्गदर्शन पर जो व्यक्ति चलेगा तो उसका जीवन सफल हो जाएगा और बृजेश गौतम ने अपने क्षेत्र अपने व अपने गांव मेंपंचायत शिवगढ़ वार्ड नं.12 महिमापुर में विश्व गुरु तथागत गौतम बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण पूज्य भंते विमल बोधि के कर कमल द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में सेवानिवृत्त अध्यापक गुरचरण वर्मा ने कहा कि बड़ा ही सौभाग्य का दिन है की जिस स्थान पर विगत कुछ वर्षों पहले सिंबल ऑफ नॉलेज डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण हुआ था उसी परिसर में आज को विश्वगुरु तथागत बुद्ध की मूर्ति का अनावरण हुआ है जिससे हम सभी कस्बावासियों को प्रेरणा लेनी चाहिए गौतम बुद्ध के चार आधार थे करुणा,मैत्री समता,प्यार अगर कोई व्यक्ति गौतम बुद्ध के इन चार आधारों का पालन करता है तो वह सदा सुखमय जीवन व्यतीत करेगा और वह अपने जीवन में शीर्ष स्थान को प्राप्त करेगा कार्यक्रम का सफल संचालन एड. युवा समाजसेवी आलोक बौद्ध के द्वारा किया जा रहा था बुद्धिस्ट म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें आयोजक द्वारा आए हुए कलाकार वह बौद्ध गायक भीम गायक व पत्रकार साथियों को सम्मानित किया जिसमें सुरेंद्र सरगम गजल गायक,आंचल,पायल बौद्ध मिशनरी डांसर, फूलचंद रावत आल्हा गायक,संतोष ध्यान कजरी गायक,अमरेश दीवाना भोजपुरी मिशन गायक ने उपस्थित जन सैलाब मंत्र मुग्ध कर दिया बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर और विश्व गुरु तथागत बुद्ध के गीतों पर आंचल पायल बौद्ध ने उपस्थित लोगों के अंदर नई चेतन भर दी आयोजन जियालाल,बुद्धू गौतम बृजेश गौतम ने आए हुए सभी धम्म बंधुओ का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर एम एल गौतम राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,खुशीराम रावत राष्ट्रीय महासचिव,चंदन सोनकर जिला अध्यक्ष बौद्ध उपासक महासभा, बसंत लाल तहसील अध्यक्ष, रामेश्वर राही ,रामसागर,राम सजीवन,छाया भारती अमेठी, रामफेर,अमरीश बौद्ध,जागेश्वर प्रसाद,मोहिनी अंबेडकर, महिमा अंबेडकर,खुशीराम हिठ्ठी राष्ट्रीय भीम गीतकार,अरुण अंबेडकर, बेचालाल,सुनीता,विद्या देवी सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

5
1585 views