logo

भारत पेंशनर्स समाज के 69 वें वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि डा.के आर गंगाधरन ने यूएनओ द्वारा सीनियर सिटिजन के हितों की रक्षा हेतु उठाये गए कदमों की जानकारी दी।

गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन, गोरखपुर द्वारा देश के सबसे बड़े पेंशनर्स फेडरेशन भारत पेंशनर समाज का 69 वां वार्षिकोत्सव सह नेशनल कांफ्रेंस रेलवे अधिकारी क्लब में दिनांक 09 नवम्बर'24 को आयोजित किया गया जिसमें देश के कोने -कोने से डेलीगेट्स आए जिनमें तेलंगाना, तामिल नाडू,आन्ध्र प्रदेश,मणिपुर, गुजरात,उडीसा,हरियाणा, दिल्ली,उत्तराखण्ड, पंजाब, हिमाचल,बिहार आदि प्रमुख है।इन डेलीगेट्स में जीआई सी,रेलवे पी एण्ड टी, बीएसएनएल, डी वी सी,मिलिट्री, इक्साइज आदि के अलावा पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल, काशीपुर शाखा,काठगोदाम शाखा, फतेहगढ, फर्रुखाबाद, लखनऊ,सीतापुरशाखा, गोण्डा शाखा,बस्ती,खलीला बाद शाखा,वाराणसीमंडल, छपरा शाखा, प्रयागराज रामबाग शाखा,बलिया शाखा,सारनाथ शाखा, भटनी शाखा, मालवीयनगर शाखा, जाफराबाजार शाखा, रेलविहार3, राप्तीनगर, जटेपुर शाखा, बिछिया शाखा,बक्शीपुर शाखा से लोग थे।लगभग एक हजार डेलीगेट्स का स्वागत करते हुए भानु प्रकाश नारायण, सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने आगे का संचालन सुभाष चौधरी महामंत्री को सौंपा। उन्होंने शायराना अंदाज में भारत पेंशनर्स समाज के संयुक्त महासचिव अमिय रमण को बुलाया जिन्होंने कान्फ्रेंस के मुख्य अतिथि डा के आर गंगाधरन , चेयरमैन इन्टर नेशनल फेडरेशन आन एन्टी एजिंग कनाडा की मौजूदगी को गर्व का पल बताते हुए भारत पेंशनर्स समाज के उत्थान में उनकी भूमिका बताई। भारत पेंशनर समाज के मूलमंत्र परसुएशन व एडवोकेसी को उजागर किया।महासचिव एस सी माहेश्वरी ने भारत पेंशनर्स समाज के प्रति कार्मिक, लोक शिकायत व पेंशन मंत्रालय के प्रभारी केन्द्रीय मंत्री सहित सभी अधिकारियो के सकारात्मक रूख की प्रशंसा की तथा कहा कि 8 वें वेतन आयोग के गठन, चिकित्सा व्यवस्था में सुधार, एडिशनल पेंशन के माग आदि पर सरकार को विचार करना ही होगा क्योकि देश के लाखो पेंशनर्स की यह आवाज है।मुख्य अतिथि नेओल्ड एज मे फिट रहने, पॉजिटिव सोच रखने,बढती आयु के कुप्रभावो से बचने के उपाय,यूएनओ द्वारा सीनियर सिटिजन्स के हितो के रक्षा हेतु उठाए गए कदम की जानकारी दी। केन्द्र सरकार, राज्य सरकार, सरकारी उपक्रम, स्वायत्तशासी संस्थान आदि के मागो पर रिजोल्यूशन ध्वनिमत से पारित किया गया।अध्यक्ष आर के चौहान ने पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन तथा अमिय रमण को ट्राफी प्रदान करने के साथ ही सभी केन्द्रीय व शाखा पदाधिकारियो को सम्मानित किया। सभा को मुन्नीलाल गुप्ता महामंत्री तथा दूर दूर से आए प्रतिनिधियो ने सम्बोधित किया। समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

724
9630 views