logo

एक देश एक विधान फिर क्यों पक्षपात। कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं नेशनल मूवमेंट ऑफ ओल्ड पेंशन स्कीम के प्रांतीय संयोजक ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित।

*कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं नेशनल मूवमेंट ऑफ ओल्ड पेंशन स्कीम के प्रांतीय संयोजक ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित प्रदेश अध्यक्ष श्री परमानंद डेहरिया ने बताया कि मध्य प्रदेश में सरकार सरकारी कर्मचारी पक्ष पट पक्षपात किया जा रहा है जब एक देश एक विधान है तो एक कानून क्यों नहीं उपरोक्त संबंध में जानकारी देते हुए ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित ने कहा कि मध्य प्रदेश में 33 साल तो दूसरे राज्यों में 20 साल में पेंशन मिल रही है उत्तर प्रदेश ,उत्तराखंड, हिमाचल में 13 साल ज्यादा सर्विस के बाद यहां पेंशन पूरी मिलती है संयुक्त मोर्चा के जिला अध्यक्ष ठाकुर संजय सिंह गहलोत ने कहा कि मध्य प्रदेश में पूरी पेंशन के लिए 33 साल की सर्विस पूरी होने के मापदंड की समीक्षा के असर बढ़ गए हैं संयुक्त मोर्चा के संयोजक धर्मेंद्र चौक से, डॉक्टर अशफाक खान, नेशनल मूवमेंट ऑफ ओल्ड पेंशन स्कीम के जिला अध्यक्ष, जिला संयोजक ,क्रमशः श्रीमती प्रमिला सगरे ,कल्पना पवार ,अनिल बाविस्कर ,बृजेश राठौर ,अपेक्स के राजेश पाटील, अजेक्स के सतीश दामोदर्, राजेश साल्वे , लिपिक वर्गीय के ठाकुर अरविंद सिंह, मंडी कर्मचारी महासंघ के श्रीकांत गंगराड़े आज Azadसंघ के भानुदास भाई,वन विभाग के योगेश सहकारी ,स्वास्थ्य विभाग के हेमंत सिंह सभी का कहना है कि प्रदेश में ऐसे ढाई लाख कर्मचारी हैं जिनकी इतनी सेवा अवधि पूरी पूर्ण नहीं हो पाएंगे इस कारण उन्हें पूरी पेंशन नहीं मिलेगी सामान्य प्रशासन विभाग इस मामले में जल्द से जा इस पर कार्रवाई कर अन्य राज्यों ने सेवा अवधि घटकर 20 वर्ष कर दी है केंद्र सरकार ने पूरी पेंशन के लिए सेवा अवधि 25 वर्ष करती है इस प्रकार का पक्षपात नहीं होना चाहिए और इस प्रकार की तकनीकी खामियों को दूर करना चाहिए सभी ने कहा कि कर्मचारी हित में फैसला लिया जाए*

55
3215 views