समाज के लोगों को मिलेगी मेले में बेहतर सुविधाएं प्रदेश अध्यक्ष देवी सिंह
समाज के लोगो को मिलेगी मेले मे बेहतर सुविधाएं - देवी सिंह जी रावत, प्रदेश अध्यक्ष रावत महासभा राजस्थान
आज रावत मंदिर पुष्कर मे श्री पुष्कर मेले मे आने वाले श्रद्धालुओ को बेहतर सुविधाएं व समीक्षा हेतु प्रदेश अध्यक्ष महोदय देवी सिंह जी रावत की अध्यक्षता मे बैठक आयोजित की गई, बैठक मे रावत महासभा राजस्थान के संयोजक श्री श्रवण सिंह जी मदारपुरा, संरक्षक श्री ज्ञान सिंह का लाड़पुरा, प्रदेश महामंत्री कुंदन सिंह जी मुहामी, प्रदेश मंत्री प्रभु सिंह जी जयपुर, गोपी सिंह जी सरपंच साहब तिलोरा, मोहन सिंह जी नाला, उपाध्यक्ष मोहन सिंह जी, मेघसिंह जी समर्थपुरा, दरियाव सिंह जी (कप्तान सिंह जी) अजय सिंह जी रावत खेड़ा, झाला सिंह जी होकरा, आईटी सैल से रावत राजेश सिंह, देवी सिंह जी लामाना, गोविंद सिंह जी मसुदा, जगमाल सिंह जी, नवयुवक मंडल टीम से प्रेम सिंह जी , फतेह सिंह जी खानपुरा, आदि समाज के गणमान्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
मेले मे सुविधाओं को बेहतर बनाये जाने हेतु सर्वप्रथम ज्ञान सिंह जी ने अपने विचार व्यक्त किये जिसमे मेले मे मंदिर मे विशेष रूप से सफाई व्यवस्था पर ध्यान दिये जाने की जरूरत बताई, प्रदेश मंत्री प्रभु सिंह जी ने मेले मे अपनी तरफ से चौदस के पवित्र दिन मंदिर मे उपस्थित रहकर व्यवस्था संभालने हेतु अपनी सहमति दी। कुंदन सिंह जी मुहामी ने भी अपने विचार रखते हुए अवगत कराया कि ये इस महासभा के कार्यकाल का पहला मेला है अतः आने वाले श्रद्धालुओ को अच्छी सुविधा मिले इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाये।
अंत मे प्रदेश अध्यक्ष महोदय ने अवगत कराया कि अभी मंदिर परिसर मे दो बार सफाई करवाई जा रही है, उसे मेले तक बढ़ाया जाकर 3 बार व जरूरत पड़ने पर 4 बार कराई जाएगी, अन्य व्यवस्थाओ के तहत ग्यारस से पूनम तक महासभा के पदाधिकारियो को दायित्व प्रदान कर रोज अलग अलग पदाधिकारी मेले मे मंदिर मे दिन भर उपस्थित रहकर आवश्यक व्यवस्थाएं संभालेगे। कुंदन सिंह जी के विचार अनुसार धर्मशाला के दोनो गेटो पर सुरक्षा हेतु गार्ड लगाए जाएंगे जिसकी भी सहमति अध्यक्ष महोदय ने प्रदान की। बैठक मे अध्यक्ष महोदय ने महासभा द्वारा अब तक कराये गये कार्यो का ब्यौरा समाज के समक्ष रखा।
मुख्य रूप से समाज की धर्मशाला का पट्टा आवंटन हेतु माननीय मंत्री महोदय सुरेश सिंह जी रावत साहब का धन्यवाद प्रकट किया गया, जिस पर उपस्थित समस्त रावत सरदारों ने तालिया बजाकर मंत्रीजी का आभार व्यक्त किया।
अंत मे बैठक सधन्यवाद सम्पन्न हुई।