जमशेदपुर में डीजीपी, आईजी, एडीजी ने की बैठक, अपराधियों से सख्ती से पेश आने का दिया निर्देश
जमशेदपुर में डीजीपी, आईजी, एडीजी ने की बैठक, अपराधियों से सख्ती से पेश आने का दिया निर्देश
झारखंड DGP एमवी राव ने जमशेदपुर में अपराधियों और नक्सलियों पर लगाम लगाने को लेकर की अहम बैठक, पुलिस पदाधिकारियों को सख्त निर्देश
डीजीपी के साथ इस मीटिंग में सीआरपीएफ के आइजी, एडीजी ऑपरेशन, कोल्हान के डीआइजी, जमशेदपुर के अलावा सरायकेला-खरसावां और पश्चिम सिंहभूम जिले के एसपी भी मौजूद थे.
इस दौरान अपराधियों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल कोर्ट में शुरू कराने और संगठित अपराधिक गिरोह चलाने वाले हर तरह के अपराधियों को सीधे सलाखों के पीछे भेजने को कहा गया.अगर जरूरत पड़ी तो सीधे उनको उनकी जगह पहुंचाने की भी हिदायत जमशेदपुर के एसएसपी डॉ एम तमिल वाणनन को दिया. इस दौरान डॉ तमिल वाणनन के अलावा सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद थे.