logo

भव्य सम्मान समारोह का आयोजन

सवाई माधोपुर श्री अग्रसेन सेवा समिति सवाईमाधोपुर के तत्वाधान में दिनांक 23 दिसम्बर 2024 सोमवार को भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा समारोह मे अग्रवाल परिवार के छात्र / छात्रा जिन्होने किसी भी बोर्ड से वर्ष 2023-24 सैकण्डरी / सीनियर सैकण्डरी में न्यूनतम 85 प्रतिशत अंक प्राप्त किये है उन सभी छात्र-छात्राओं को सम्मान प्रदान किया जावेगा। इसी तरह किसी भी यूनिवर्सिटी से अंतिम कक्षा स्नातक / स्नातकोत्तर उत्तीर्ण छात्र / छात्रा आवेदन कर सकते है। स्नातक/ स्नातकोत्तर उत्तीर्ण छात्र / छात्राओं का कला वाणिज्य-विज्ञान प्रत्येक फेकल्टी में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान वालों को सम्मान प्रदान किया जावेगा। इसके अतिरिक्त सभी तकनीकी डिप्लोमा / डिग्रीधारी युवक/युवती भी आवेदन कर सकेंगे नीट व IIT उत्तीर्ण छात्र / छात्रा भी आवेदन कर सकेंगे।
वे सभी युवक युवती जो 1 अक्टूबर 2023 के बाद राजकीय सेवा में किसी भी पद पर पदस्थापित हुऐ है उन्हें भी सम्मानित किया जावेगा। वे युवक / युवती जो किसी भी कंपनी (MNC) में उच्च पैकेज पर पदस्थापित हुऐ है वे भी सम्मान के पात्र होंगे
नियम नगरपरिषद सवाईमाधोपुर क्षेत्र के स्थाई निवासी तथा राजकीय / निजी सेवा में सवाईमाधोपुर में सपरिवार निवास कर रहे बाहर के निवासियों के छात्र / छात्रा जिन्होने स्थानीय विद्यालय / महाविद्यालय अथवा जिला अथवा राज्य या राज्य के बाहर अध्ययन किया हो सम्मान के पात्र होंगे। राजकीय / कंपनी सेवा में नवनियुक्त कर्मचारी नगरपरिषद सवाईमाधोपुर के स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
प्राप्त अंकतालिका डिग्री / डिप्लोमा एवं नियुक्ति पत्रों की अस्थाई सूची प्रत्येक सप्ताह में किसी भी दिन जारी की जाती रहेगी।
आवेदन के लिए समिति की ओर से निम्नांकित LINK 10 नवम्बर से 30 नवम्बर 2024 तक जारी की गई है। आप इस LINK के माध्यम से इन तिथियों के मध्य आवेदन कर सकते है। पात्र चयनित छात्र-छात्राओं की सूची का प्रकाशन 1 दिसम्बर 2024 को समिति के वाट्सअप ग्रुप के माध्यम से किया जावेगा । पृथक से व्यक्तिगत सूचना नहीं भेजी जा सकेगी ।
आयोजन दिनांक - 23 दिसम्बर 2024 सोमवार समय :- सायं 6.30 बजे आयोजन स्थल- हायर सैकण्डरी स्कूल परिसर (72सीडी) सवाईमाधोपुर सिटी
सम्मान समारोह कार्यक्रम संयोजक राजीव अग्रवाल, हनुमान मित्तल, राजेश गोयल,बौली वाले बजरिया, ताराचन्द मित्तल (तारूजी) , राजेश गोयल चक्की वाले , नरेन्द्र गोहन सिंहल, (बबलूजी) , राजकुमार जैन खंडार वाले संदीप अग्रवाल हीरो शोरूम, सुभाष गर्ग , अल्लापुर वाले
मधुसूदन गर्ग - बर्फ फैक्ट्री वाले,रामबाबू सिंहल-सिंहल टैक्सटाइल,अशोक गोयल (पिन्टूजी),सीताराम मित्तल मलारना वाले,दीनदयाल अग्रवाल फलोदी वाले
रमेशचन्द मित्तल डूंगरी वाले,रोहित सिंहल सुंदरकाण्ड वाले ,गौरव गर्ग डांग वाले,रोहिताश्व सिंहल खिरनी वाले,पंकज मित्तल पत्रकार मण्डी वालेएवं निवेदक :- समस्त कार्यकारिणी श्री अग्रसेन सेवा समिति सदस्य कल्याण चंद गुप्ता अध्यापक, कुंज बिहारी गोयल,बलराम गोयल,अनूप गर्ग,अनिल गर्ग , राजेश गर्ग बालेर वाले,रामावतार मित्तल, कमलेश गोयल धीरोली वाले , ओम प्रकाश मंगल बारदाना वाले हेमराज अग्रवाल,गोपाल जिंदल चाकसू वाले, जयप्रकाश गोयल ,मनोज सिंघल करौली वाले,कृष्ण मोहन गर्ग ,ओम प्रकाश गुप्ता भारजा वाले , सत्यनारायण मित्तल है।

151
4342 views