10 सदस्यीय प्रशिक्षु आईएएस दल जिले के भ्रमण पर
पावर प्लांट चचाई व पसला मुर्गी हैचरी का किया अवलोकन
अनूपपुर 10 नवंबर 2024
लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी (उत्तराखंड) से भारतीय प्रशासनिक सेवा 2024 बैच के प्रशिक्षु 10 सदस्यीय अधिकारियों का समूह 10 से 16 नवंबर तक अनूपपुर जिले के प्रवास पर है
कलेक्टर हर्षल पंचोली द्वारा जारी भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार दल द्वारा जिले के विभिन्न गतिविधियों नवाचारों आदि का जायजा लिया जाएगा।
रविवार 10 नवंबर को 10 सदस्यीय आईएएस प्रशिक्षुओ के दल ने चचाई विद्युत उत्पादन संयंत्र व डेम आदि तथा ग्राम पंचायत पसला स्थित मुर्गी उत्पादन हेचरी का अवलोकन किया गया इस अवसर पर संबंधित अधिकारियों द्वारा आवश्यक जानकारी दल के सदस्यों को प्रदान की गई।
प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों को 11 नवंबर को कलेक्ट्रेट में समय सीमा बैठक के संबंध में ब्रीफिंग की जाएगी तत्पश्चात पुष्पराजगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत कोहका में संचालित आजीविका गतिविधि का दल द्वारा अवलोकन किया जाएगा इसके पश्चात दल अमरकंटक स्थित नर्मदा मंदिर कपिलधारा का भ्रमण करेगा दल के सदस्य 12 से 15 नवंबर तक जिले के नवाचारों का अवलोकन तथा विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से संवाद करेंगे।