logo

पेयजल की समस्या से आमजन हो रहे परेशान

पेयजल की समस्या से आमजन हो रहे परेशान

लाम्बिया - लाम्बिया ग्राम पंचायत के अधिकतर मोह्हले में भारत सरकार की जनहित परियोजना जल जीवन मिशन के तहत दिए गए जल कनेक्शन के तहत अधिकतर घरो में पानी नही आ रहा है ,जिसके कारण आमजन को पिछले कई महीनों से पानी की समस्या का सामना करना पड रहा है . गांव के वार्ड नं.11व 12 के अधिकतर घरों में पानी की सप्लाई के समय घरों में पानी नहीं आ रहा है। इसलिए आमजन द्वारा बार बार सम्पर्क पोर्टल प्र अवगत करवाने पर भी कोई समस्या का समाधान नही हुआ है।कार्यकारी एजेंसी द्वारा पेयजल लाइन का कार्य भी बिच में बंद पड़ाहै.बार बारजन संपर्क पर अधिकारियो को अवगत करवाने पर भी ध्यान नही दिया जा रहा है. और ग्रामीणों बताया गया की समय पर समस्या का समाधान नही किया गया तो विरोध प्रदर्शन किया जायेगा .

11
2797 views