logo

गौतमबुद्ध एकेडमी में चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन, विजेताओं को किया सम्मानित


राजकीय बौद्ध संग्रहालय गोरखपुर की ओर से गौतम बुद्ध एकेडमी पकडीहावां खोराबार, गोरखपुर में शनिवार को सुबह दस बजे से दोपहर ढाई बजे तक भगवान बुद्ध के जीवन से सम्बंधित चित्रकारी प्रदर्शनी लगायी गयी, जिसका संचालन राजकीय बौद्ध संग्रहालय के डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर यशवन्त सिंह राठौर के नेतृत्व मे उनकी टीम ने किया। सीनियर वर्ग व जूनियर वर्ग मे छात्र छात्राओ द्वारा भगवान बुद्ध से सम्बन्धित चित्रकारी प्रतियोगिता में विजेताओं को सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि रीता पासवान पार्षद वार्ड नंबर तीन ने प्रमाण पत्र एवं गोल्ड कांस्य व रजत मेडल प्रदान किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक विचण्डी प्रसाद प्रधानाचार्य संगीता देवी सहयोगी अध्यापक अन्नपूर्णा साधना सुम्मी ज्योति प्रतिभा अनुप अतुल संजय सिंह ने सहयोग किया। नवीं की सनाया सिंह को प्रथम स्थान मिला। नवीं की इसिवा मौर्या, सिनियर वर्ग में और अंसिता मौर्या जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर रहीं।
मान्या रागिनी अंश कुमार श्रेया पांडे शिवम कुमार शैलवी कुमारी को भी सम्मानित किया गया।

9
3465 views