गांवों में कैसे आये खुशहाली, हम किस इंडस्ट्रीज व बिजनेस सेक्टर को अपना कर मूल्य संवर्धन करके गांवों को खुशहाल कर सकते हैं- श्री विनोद कुमार सिंह
गांवों में कैसे आये खुशहाली
*************************
प्रकृति -पर्यावरण हमारी धरती माँ, हमारी संस्कृति और कला, हमारे गांव में छोटे,कुटीर व लघु उद्योग का संरक्षण व ख्याल रखते हुए हमारे गांव,किसान व युवाओं की क्षमताओं का विकास कर पुनः अपने गांव व अपनी तहसील को आत्मनिर्भर, सशक्त सक्षम समृद्धि व खुशहाल बनाने की पहल करें....
साथियों इन सभी बातों को हकीकत में बदलने का एक ही रास्ता है वह है बिजनेस और ज्यादा से ज्यादा बिजनेस...
हमारा किसान, हमारा युवा बिजनेसमैन बने हमारा गांव हमारी तहसील बिजनेस हब बने..
आप सभी कि मन में एक ख्याल या सवाल उत्पन्न हुआ होगा कि बिजनेस हमारे मध्यम वर्गीय परिवार, किसान छोटे गांव व तहसील मैं कैसे हो सकता है अगर कोई बिजनेस करें भी तो .. वह बिजनेस क्या हो... हम किस इंडस्ट्री व किस बिज़नेस सेक्टर के बिजनेस का चुनाव ..और उस बिजनेस मे हमारी सफलता की क्या गारंटी ........ और भी काफी तरह के सवाल हो सकते हैं, और इन सभी सवाल और बातों के बारे में सोचना भी चाहिए और यह सही भी है...
तो साथियों मैं आपको कुछ तथ्यों के साथ कुछ बातें बताना चाहूंगा आशा करता हूं आपको आपके सवालों का जवाब मिले
1, पूरे विश्व का नंबर वन इंडस्ट्री ऑयल एंड गैस सेक्टर है, और उसी सेक्टर के अंतर्गत रिन्यूएबल एनर्जी, ग्रीन एनर्जी, बायोफ्यूल, Bio CNG, BIO डीजल क्षेत्र की नई इंडस्ट्री बहुत तेजी से बढ़ रही है,डेवलप हो रही है, इस इंडस्ट्री का कच्चा माल हमारा गांव और किसान दे सकता है, यानी हमारा गांव और किसान अब अन्नदाता से उर्जा दाता और मालामाल बनेगा,
2. जैविक व ऑर्गेनिक उत्पाद सेक्टर....
साथियों बायो सीएनजी प्लांट से उच्च गुणवत्ता वाली जैविक खाद का निर्माण होता है, और यह खाद बहुत ही सस्ते व उचित रेट में उपलब्ध हो और हमारा गांव और किसान जैविक उत्पादन करें,आप और हम मिलकर हमारे युवा साथियों के साथ उत्पाद को प्रोसेस कर वैल्यू ऐड कर अपने कच्चे माल को ग्राहक,कस्टमर तक भेजने की व्यवस्था करें तो हम अपने गांव और किसान के लिए बहुत बड़ी अर्थव्यवस्था का निर्माण कर सकते हैं, आप सभी को अच्छे से पता है पूरे विश्व में
3 से 5 % प्रतिशत ही जैविक, ऑर्गेनिक व शुद्ध माल व प्रोडक्ट उपलब्ध है ,
साथियों हमारे पास दूसरा सेक्टर ऑर्गेनिक वह जैविक उत्पाद का रहेगा जिसकी पूरे विश्व में बहुत ज्यादा डिमांड है और आप सभी का ग्लोबल मार्केट इंतजार कर रहा है...
3.. इको फ्रेंडली प्रोडक्ट्स.....
साथियों आज हम सब भली-भांति जानते हैं कि हमारा प्रकृति - पर्यावरण, हवा- पानी हमारा धरती,हमारा शरीर मैं बहुत ज्यादा केमिकल्स फैल चुके हैं और उनका सिर्फ और सिर्फ एक ही कारण है पेट्रोलियम प्रोडक्ट ( केमिकल्स ) प्लास्टिक....
सिंगल यूज प्लास्टिक बंद होना है, और उसकी जगह ले रहे हैं इको फ्रेंडली प्रोडक्ट्स, बंबू (बांस) प्रोडक्ट ,जूट प्रोडक्ट व डिग्रेडेबल प्रोडक्ट व केमिकल्स फ्री प्रोडक्ट,
4.... डेयरी फार्मिंग
पशुपालन , मुर्गी और बत्तख फार्म,मधुमक्खी पालन, मत्स्य पालन, रेशम उत्पादन फार्म आदि सेक्टर...
साथियों इन सभी सेक्टरों से तैयार उत्पाद की पूरे विश्व में बहुत बहुत ज्यादा मांग है, दूसरे शब्दों में कहूं तो हम इनकी पूर्ति भी नहीं कर सकते,
साथियों आप सभी को पता है जिस सेक्टर व प्रोडक्ट की मांग ज्यादा होगी वह सेक्टर और बिजनेस ग्रो करेगा और इन सभी बिजनेस सेक्टर की रीड की हड्डी हमारा गांव व किसान रहेगा ( यानी इन सेक्टर का कच्चा माल हमारा गांव और किसान ही दे सकता है ).....
साथियों मैं आशा करता हूं कि आपको सभी सवालों के जवाब मिल गए होंगे और यह सभी जवाब और बिजनेस सेक्टर भी आपको पसंद आए होंगे, और इन सभी बिजनेस एक्टरों के माध्यम से हम अपने गांव और छोटे कस्बों में 3 लाख तरह के बिजनेस कर सकते हैं
...... अंत में आप सभी से एक ही निवेदन है आप आने वाली इंडस्ट्री, बिजनेस सेक्टर के बारे में गहनता से विचार करें क्योंकि आपके विचारों से एक नई शुरुआत व क्रांति होगी और वही हमारा पहला कदम वही छोटी सी शुरुआत....
हमारी पृथ्वी, प्रकृति -पर्यावरण, हवा -पानी , हमारी संस्कृति हमारे गांव और किसान की सेवा के साथ-साथ.....आपको और आपके परिवार को करोड़पति बनाने के साथ-साथ , किसानों और युवाओं को एक नई दिशा और उज्ज्वल भविष्य के साथ उन्हें भी मालामाल कर देगी,