logo

गरीबों के निवाले पर डाका, सतहारी में राशन दुकान से ट्रैक्टर ट्रॉली द्वारा राशन की बिक्री।

रिपोर्ट रामकुमार तिवारी रायसेन। , रायसेन जिले की उदयपुर तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम सत हरि किर्गी की सोसाइटी राशन दुकान से राशन कर्मचारी द्वारा ट्रैक्टर ट्राली में भरकर राशन रात्रि 8:00 बजे उदयपुर की रास्ते से बिक्री के लिए जा रहा था सरपंच श्री सौरव जी शर्मा को सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंचे और ट्राली को रोका पूछताछ की तो ड्राइवर ने बताया उदयपुर के गोविंद मां साहब का ट्रैक्टर राशन दुकान से माल भरकर उदयपुर जाने का बोला था साथ में दुकान के दो कर्मचारी थे एवं दो कर्मचारी मोटरसाइकिल द्वारा आगे पीछे चल रहे थे सरपंच महोदय द्वारा तहसीलदार महोदयाको सूचना दी गई लेकिन वह मौके पर काफी देर तक नहीं पहुंची। तत्काल मीडिया विभाग को सूचना दी गई मीडिया विभाग के कर्मचारी वहां पहुंचे और पूरा वीडियो बना डाला एवं वीडियो बनाकर तत्काल वायरल कर दिया। राशन दुकान के कर्मचारी मौके से भाग निकले। केवल एक ही हिमाल ट्रैक्टर ट्राली पर रहा उसने बताया राशन उदयपुर बिक्री के लिए जा रहा है समिति कर्मचारी द्वारा पहुंचाया गया है। सरपंच श्री सौरभ शर्मा ने बताया लगभग 3 माह से राशन का वितरण नहीं हो रहा है एवं कई माह से अनियमितताएं की जा रही है कभी चावल मिलता है कभी डाल मिलती है कभी केवल नमक भारी देते हैं। प्रशासन को अवगत कराया लेकिन कभी कोई जांच एवं कार्यवाही नहीं हुई जिससे ऐसा प्रतीत होता है खाद एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के कर्मचारी एवं तहसीलदार महोदय इस सारी घटनाक्रम में सन लिप्त है और उनके संरक्षण में ही राशन का घोटाला होता है। तहसीलदार महोदय का देरी तक ना आना इस बात का संकेत देता है कहीं ना कहीं उनका संरक्षण भी है मीडिया विभाग द्वारा वीडियो वायरल होने के बाद अब सभी कार्रवाई की उम्मीद में है। राशन घोटालेबाजों पर उचित कार्रवाई करना प्रशासन का दायित्व बनता है।

99
7007 views