आवासीय मकान को ध्वस्त करने के विरोध में लगातार धरना जारी
अभी तक नहीं हुई कोई सुनवाई
प्रशासन मौन स्थिति जस की तस
*जैसलमेर।(सी आर देवपाल म्याजलार)।*
पिछले दिनों नगर परिषद द्वारा गीता आश्रम चौराहे के पास एक भूखंड से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के विरोध में भंवरुराम व परिवार के लोगों द्वारा कलेक्ट्रेट के समक्ष दिया जा रहा धरना शनिवार को 26 वें दिन भी जारी रहा।धरने पर बैठे भंवरुराम ने बताया कि 26 दिन से धरना चल रहा है। लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है और न ही किसी अधिकारी ने धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों को सुध ली है। भंवरुराम ने इस संबंध में कलेक्टर को दिए ज्ञापन में बताया कि भूखंड बी 125 साइज 17 गुणा 40 वर्ग फीट पर वह पिछले 30 सालों से मय कब्जा अपने परिवार के साथ रह रहा था। भूखंड पर दो कमरें रसोई टांका शौचालय आदि का निर्माण भी करवाया हुआ था। इस भूखंड का पट्टा जारी करवाने व नियमन करवाने के लिए नगर परिषद में आवेदन किया था। जो नगर परिषद में विचाराधीन है। उन्होंने बताया कि 26 मई 2022 को नगर परिषद द्वारा गरीब परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन देकर अनशन समाप्त करवाया गया था। लेकिन उसके बावजूद आज दिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ज्ञापन में मांग की गई है कि मोहिनी देवी को पट्टा कब जारी किया गया है तथा किस आधार पर जारी किया गया है इसकी जिला स्तर पर कमेटी का गठन कर संपूर्ण पत्रावली की जांच कर मोहिनी देवी का पट्टा निरस्त किया जाएं। साथ ही मांग की है कि मुझे व मेरे परिवार को इस भूखंड पर पुनर्वास करवाने के लिए नगर परिषद को आदेशित किया जाएं।