logo

समाज कल्याण

डीह ब्लाक क्षेत्र के अन्तर्गत समाजसेवी तेजकुमार सिंह की ओर से नि शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया जिसमें जिला अस्पताल, होम्योपैथिक अस्पताल , और भारत विकास परिषद,हड्डी रोग, नेत्र रोग दांत रोग सहित जटिल रोगो से पीड़ित मरीजों का चेकअप के बाद इलाज किया गया ।
ग्राम पंचायत बिरनावा में समाजसेवी तेजकुमार सिंह की ओर से लगे स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर में डा 0 दीपक शर्मा,डा 0 डी के वर्मा ,डा 0 एल पी पांडेय,डा 0 गौरव मिश्रा , ने मरीजों का चेकअप के बाद इलाज किया मौके पर अनिल जायसवाल, गोविंद सिंह,अजय दीवेदी,विजय शंकर मिश्रा , रंजीत सिंह ,जगत प्रताप सिंह ,बलकरन सिंह मौजूद रहे ।

2
4071 views