जिला एवं सत्र न्यायाधीश के निर्देश पर विधिक सेवा दिवस पर जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन
वारिस अली डेहरी ऑन सोन
बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के पत्र के आलोक में एवं माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रोहतास श्री अनुज कुमार जैन के निर्देशानुसार विधिक सेवा दिवस के अवसर पर मंडल कारा, सासाराम, पंचायत भवन मोकर एवं पंचायत भवन महदीगंज में विधिक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के द्वारा लोगों को बताया गया कि सभी जरुरतमंदों के लिए निःशुल्क विधिक सेवा उपलबध है। मंडल कारा सासाराम में विधिक सेवा दिवस के अवसर पर पैनल अधिवक्ता बिनोद कुमार मिश्रा के अध्यक्षता में बंदियों के बीच विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें श्री मिश्रा ने बताया कि वैसे बंदी जिनके पास अधिवक्ता उपलब नहीं है उन्हें कानूनी सहायता हेतु प्राधिकार के द्वारा निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराया जाता है। उसी के तहत् 09 नवम्बर 1995 को कानूनी सेवा दिवस की स्थापना की गयी। इसके तहत् हासीयें पर रहने वाले समुदायों, महिलाओं और अप्पसंख्यकों को जिन्हें कानूनी जानकारी बहुत कम या बिल्कुल नहीं होती है वैसे लोगों को उनके अधिकारों और मुख्य कानूनी सेवाओं के बारे में शिक्षित किया जाता है जिनका वे लाभ उठा सकते है। वहीं पंचायत भवन मोकर में पैनल अधिवक्ता कन्हैया राम एवं पंचायत भवन महदीगंज में पैनल अधिवक्ता भानु प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर सहायक अधीक्षक सुरेश प्रसाद, राजीव कुमार सहित अन्य लोग मौजुद रहे।