कुचामन गौशाला में गोपाष्टमी का कार्यक्रम:-महंत बालमुकुंदाचार्य विधायक जयपुर
कुचामन सिटी:- शहर के पाचवां रोड स्थित श्री समरिया सागर बालाजी गौशाला में शनिवार को गोपाष्टमी पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर गौ पूजन कर आयोजन हाथोंज धाम जयपुर के महंत एवं हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य महाराज के सानिध्य में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गौशाला के अध्यक्ष रामेश्वर लाल कड़वा ने की ओर इस अवसर पर समाजसेवी महावीर प्रसाद मूंदड़ा, विशिष्ट अतिथि शेखर ओर केसाराम कड़वा मंच पर उपस्थित रहे। इस अवसर पर सचिव मनोज जोशी कोषाध्यक्ष पवन भोमराजका ने बालमुकुंदाचार्य का स्वागत करते हुए उन्हें माला पहनाकार मोमेंटो भेट किया।साथी गोपाष्टमी पर दो परिवारों ने गौ सेवा में योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस दौरान हाथोंज के महंत बालमुकुंदाचार्य महाराज ने गौ सेवा के योगदान देने वाले दो परिवारों को सम्मानित किया। पहले परिवार के रूप में जुगल खेड़ीवाल परिवार ने स्वर्ग श्रीमती सावित्री देवी खेड़ीवाल के इच्छा अनुसार आभूषण की बिक्री से 233000 गौशाला को दिए। साथी भगवती प्रसाद शर्मा परिवार ने अपने पूजनीय पिता जी गोकुलचंद शर्मा के स्मृति में गौशाला को लोडिंग टेंपो(बिजली)दान किया।
विधायक बालमुकुंदाचार्य बोले मुझे मुंबई से जान से मारने की धमकी मिली है लेकिन मैं डरने वाला नहीं
महंत बालमुकुंदाचार्य ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा। कि सनातन धर्म के जीवित रखने के लिए हमें जाति धर्म और बिरादरी की सीमाओं को छोड़कर एकजुट होना होगा। अगर हम बाटेंगे तो हम सब समाप्त हो जाएंगे,उन्होंने उपस्थित जनों से अपील की कि वह अपनी आय का कुछ हिस्सा गौ सेवा में जरूर खर्च करें और समय-समय पर गौ सेवा का अवसर अवश्य पाए। सात महंत बालमुकुंदाचार्य महाराज ने कहा कि आए दिन ऐसी धमकियां मिलती रहती है।साथ ही उन्होंने कहा कि जो मुझे मुंबई से धमकी मिली है।उसके चलते ही मेरे मुंबई में कार्यक्रम में उपस्थित रहूंगा।