लेखपाल का काम देख रहा युवक तहसील में घायल
अमेठी। मुसाफिरखाना तहसील में लेखपाल का काम देख रहा युवक घायल हो गया।युवक तहसील में घायल अवस्था मे पड़ा रहा।
लेखपाल सिधियाँवा रविसागर उसके होश में आने का इंतजार कर रहे थे। मौके पर मौजूद लोगों ने 108 नंबर डायल कर एम्बुलेंस की मदद से उसे अस्पताल पहुँचाया। मुसाफिर खाना तहसील परिसर में कोषागार के पास का मामला। लेखपाल ने उसे अपना सहायक बताया।