इंडिया गॉट टैलेंट की विजेता रही इशिता विश्वकर्मा आज मथुरा छोटी लता के नाम से मशहूर इशिता विश्वकर्मा को पहले रनर अप का खिताब मिला
आज मथुरा इशिता विश्वकर्मा का माला डालकर सम्मान किया ब्रज के अरुण रावल संगीतकार ने फिर उनको मथुरा के दर्शन करने पहुंची यह सबसे पहले मां यमुना जी पर स्नान कर पुण्य लाभ कमाया इसके उन्होंने वृन्दावन के ठाकुर बांके बिहारी जी के दर्शन कर पुण्य लाभ कमाया इस दौरान उन्होंने मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए बताया कि वह मथुरा आकर भक्ति में लीन हो जाती है मथुरा के मंदिरों में एक अलग ही भक्ति भाव नजर आता है इशिता ने कहा कि वह मथुरा वृंदावन दर्शन के लिए कई बार मथुरा आ चुकी है पिछले बार मथुरा में आयोजित ब्रज रज उत्सव महोत्सव में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था जहां उन्होंने अपनी प्रस्तुति दी थी लेकिन आज फिर से मथुरा गायत्री तपोभूमि में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है यहां आकर यमुना में स्नान करके बाद बांके बिहारी के दर्शन किए है इस दौरान इशिता विश्वकर्मा की मां तेजल विश्वकर्मा भी साथ मौजूद रही जहां उन्होंने मीडिया के सामने अपनी बात साझा की बता दे कि जबलपुर की रहने वाली इशिता विश्वकर्मा ने इंडिया गॉट टैलेंट का पहले रनरअप का खिताब, जीता था इंडियाज गॉट टैलेंट के हर प्रतिभागी ने जजेस से लेकर दर्शकों के दिलों में अपनी प्रतिभा के बल पर अलग जगह बनाई थी। फिनाले के लिए सात फाइनलिस्ट चुने गए थे। छोटी लता के नाम से मशहूर इशिता विश्वकर्मा को पहले रनर अप का खिताब मिला। इशिता ने शहर के सेंट्रल स्कूल से पढ़ाई की है। उन्हें म्यूजिक की ट्रेनिंग उनकी मां तेजल से मिली है। उन्होंने 16 साल की उम्र में रियलिटी शो सारेगामा जीता था। इसके अलावा वे दिल है हिंदुस्तानी 2 और संगीत सम्राट जैसी रियलिटी शोज में हिस्सा ले चुकी है। इशिता मप्र सरकार के लाडो अभियान की ब्रांड एंबेसडर भी रही है।