logo

इंडिया गॉट टैलेंट की विजेता रही इशिता विश्वकर्मा आज मथुरा छोटी लता के नाम से मशहूर इशिता विश्वकर्मा को पहले रनर अप का खिताब मिला

आज मथुरा इशिता विश्वकर्मा का माला डालकर सम्मान किया ब्रज के अरुण रावल संगीतकार ने फिर उनको मथुरा के दर्शन करने पहुंची यह सबसे पहले मां यमुना जी पर स्नान कर पुण्य लाभ कमाया इसके उन्होंने वृन्दावन के ठाकुर बांके बिहारी जी के दर्शन कर पुण्य लाभ कमाया इस दौरान उन्होंने मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए बताया कि वह मथुरा आकर भक्ति में लीन हो जाती है मथुरा के मंदिरों में एक अलग ही भक्ति भाव नजर आता है इशिता ने कहा कि वह मथुरा वृंदावन दर्शन के लिए कई बार मथुरा आ चुकी है पिछले बार मथुरा में आयोजित ब्रज रज उत्सव महोत्सव में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था जहां उन्होंने अपनी प्रस्तुति दी थी लेकिन आज फिर से मथुरा गायत्री तपोभूमि में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है यहां आकर यमुना में स्नान करके बाद बांके बिहारी के दर्शन किए है इस दौरान इशिता विश्वकर्मा की मां तेजल विश्वकर्मा भी साथ मौजूद रही जहां उन्होंने मीडिया के सामने अपनी बात साझा की बता दे कि जबलपुर की रहने वाली इशिता विश्वकर्मा ने इंडिया गॉट टैलेंट का पहले रनरअप का खिताब, जीता था
इंडियाज गॉट टैलेंट के हर प्रतिभागी ने जजेस से लेकर दर्शकों के दिलों में अपनी प्रतिभा के बल पर अलग जगह बनाई थी। फिनाले के लिए सात फाइनलिस्ट चुने गए थे। छोटी लता के नाम से मशहूर इशिता विश्वकर्मा को पहले रनर अप का खिताब मिला। इशिता ने शहर के सेंट्रल स्कूल से पढ़ाई की है। उन्हें म्यूजिक की ट्रेनिंग उनकी मां तेजल से मिली है। उन्होंने 16 साल की उम्र में रियलिटी शो सारेगामा जीता था। इसके अलावा वे दिल है हिंदुस्तानी 2 और संगीत सम्राट जैसी रियलिटी शोज में हिस्सा ले चुकी है। इशिता मप्र सरकार के लाडो अभियान की ब्रांड एंबेसडर भी रही है।

24
3490 views