उज्जैन में निकला बदमाशों का रोड शो, देखने वाले रह गए दंग
उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन में अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस निरंतर नए-नए तरीके अपनाती रहती है। आज भी शहर के 8 थानों से जुड़े दो अलग-अलग जगहों पर रिकॉर्ड शुदा अपराधियों के जुलूस निकाले गए। इन जुलूसों में वे सभी बदमाश सम्मिलित थे, जिन्होंने इन क्षेत्रों में अपराध किए थे। जुलूस के चलते बदमाशों को कान पकड़कर चलाया गया, जिससे क्षेत्रवासी दंग रह गए। ये वही बदमाश थे, जो इन इलाकों में छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई-झगड़ा करने से नहीं चूकते थे।
एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने बताया कि जीवाजीगंज, चिमनगंज, खाराकुआं एवं कोतवाली थाना क्षेत्र के 22 बदमाशों को पहले थाने बुलाया गया, जहां उनसे पूछताछ की गई। तत्पश्चात, इन्हें उन स्थानों पर ले जाया गया, जहां इन्होंने अपराध किए थे, तथा ढोल बजाते हुए उन स्थानों पर घुमाया गया। इन चार थानों के अतिरिक्त महाकाल व अन्य थानों के कुल 14 बदमाशों का भी जुलूस निकाला गया, जो कोट मोहल्ला, तोपखाना, महाकाल घाटी, बेगमबाग, गोपाल मंदिर समेत अन्य स्थानों पर गया। जुलूस में बदमाशों को कान पकड़कर उठक-बैठक लगवायी गई और उन्होंने अब अपराध ना करने का वादा किया। पूछताछ के पश्चात् सभी बदमाशों को छोड़ दिया गया, मगर उनसे अपराध न करने का बॉन्ड भी भरवाया गया।
जुलूस के चलते आगे-आगे ढोल बज रहे थे, जबकि बदमाश पीछे-पीछे कान पकड़कर चल रहे थे। इन बदमाशों में कुछ ऐसे भी थे जिन्हें देख कर शहरवासी चौंक गए। खास बात यह रही कि इन बदमाशों को उन क्षेत्रों में भी घुमाया गया, जहां वे रंगदारी करते हुए लोगों को घायल कर दिया करते थे। पुलिस के इस कदम की खूब सराहना हो रही है, क्योंकि ये बदमाश बिना किसी वजह के मारपीट और रंगदारी किया करते थे। इस जुलूस के माध्यम से पुलिस ने इन अपराधियों का खौफ कम करने और अपराध पर नियंत्रण पाने की कोशिश की है। महाकाल थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार और जीवाजीगंज थाना क्षेत्र में सीएसपी सुमित अग्रवाल की उपस्थिति में यह जुलूस निकाला गया। शहर में इस प्रकार के जुलूस की चर्चा जोरों पर है।