logo

भगवान सहस्त्रवाहु की जयंती गोविंद पेलेस मे बड़े ही धूमधाम से मनाई गई

भगवान सहस्त्रवाहु की जयंती गोविंद पेलेस मे बड़े ही धूमधाम से मनाई गई

जिला नर्मदापुरम बनखेड़ी से हीरालाल गढ़वाल
की रिपोर्ट
नर्मदापुरम बनखेड़ी - भगवान श्री दत्तात्रेय जी के परम शिष्य सुदर्शन चक्रवतार परमप्रतापी राजाधिराज सप्तद्वीपेश्वर सम्राट माहिष्मति आराध्य देव श्री राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु महाराज जी के प्रकटोत्सव (कार्तिक सप्तमी) को तीन सत्रों मे धूमधाम, हर्षोल्लास से गरीमामयी रुप मे मनाई गई।
सहस्त्रबाहु जी की विधिविधान से चक्रवर्ती सम्राट सनातन संस्कृति के संरक्षक व संवर्धक भगवान शिव एवं दत्तात्रेय के परम शिष्य भगवान विष्णु के सुदर्शन चक्र अवतारी हैहय छत्रिय कलचुरी कलार समाज के अधिष्ठाता भगवान राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु जी की जयंती के शुभ अवसर पर अनेकों शुभकामनाएं बहुत-बहुत बधाई समाजजनों ने पूजन अर्चन कर आरती कर प्रसादी वितरण किया।
जिसमें फूलमालाओं से फोटो को सजा कर भगवान सहस्त्रबाहु जी के चित्र को सजाया गया। साथ ही लोगो को पुरस्कार भी दिया गया कार्यक्रम में मनोज राय, आशीष राय, कमलेश राय, आदि लोग शामिल हुए

3
728 views